विज्ञापन

Coolie Trailer Review: 14 अगस्त को कुली का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाएंगे दर्शक, ट्रेलर देख दिया रिएक्शन

14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली - द पावरहाउस' का धमाकेदार ट्रेलर पर्दे पर धूम मचा रहा है.

Coolie Trailer Review: 14 अगस्त को कुली का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाएंगे दर्शक, ट्रेलर देख दिया रिएक्शन
कुली का ट्रेलर देख फैंस ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

सन पिक्चर्स ने 'कुली - द पावरहाउस' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें रजनीकांत, आमिर खान, सत्यराज और नागार्जुन धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि ₹400 करोड़ की लागत से बनी यह एक भव्य फिल्म है. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर की चर्चा खूब सुनने को मिल रही है. वहीं लोगों का कहना है कि वह 14 अगस्त को इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए जाएंगे. इसके अलावा कुछ फैंस ने जहां आमिर खान की तारीफ की है तो वहीं वॉर 2 से इसकी तुलना भी की है.

रजनीकांत के अभिनय से सजी इस फिल्म के ट्रेलर में ड्रामा और स्टाइलिश हंगामा है, बल्कि सीटियां बजाने वाले डायलॉग्स के साथ रजनीकांत का स्वैग और नागार्जुन और आमिर खान का रोंगटे खड़ा कर देने वाला खलनायकी अंदाज दर्शकों को भा रहा है. जबकि अनिरुद्ध रविचंदर के जबरदस्त संगीत के साथ मिलकर इसे और खतरनाक बना देता है.

एक यूजर ने लिखा, #कुली ट्रेलर का सबसे बेहतरीन हिस्सा. सिगरेट के साथ विंटेज रजनी का एक सिंगल शॉट. दूसरे यूजर ने लिखा, रजनीकांत वापसी करते हैं अपने 'विंटेज' स्वैग और दमदार एक्शन के साथ. #CoolieTrailer ने 3:02 मिनट में सबका ध्यान खींच लिया. Rajinikanth के साथ Aamir Khan का छोटा लेकिन चौंका देने वाला रोल और Nagarjuna की मैनस लुक … यह ट्रेलर बॉक्स ऑफिस पर 'War 2' को टक्कर देने की तैयारी में है!.

इसके अलावा कुछ यूजर्स ने यूट्यूब पर ट्रेलर में भी कमेंट करते हुए रजनीकांत की तारीफ की. वहीं आमिर खान के लुक को देख फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

बता दें, रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान के अलावा सत्यराज, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन फिल्म में अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि 14 अगस्त, 2025 को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसी दिन ऋतिक रोशन की वॉर 2 भी रिलीज होने वाली है, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com