
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. उनकी बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘कुली' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. 3 मिनट 22 सेकंड का यह ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और रोमांच से भरपूर है, जिसने फैंस की बेसब्री को और बढ़ा दिया है. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो साउथ के हिट डायरेक्टर माने जाते हैं. ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. ‘कुली' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत की यह फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘वॉर 2' से सीधे टकराने वाली है. यानी इस स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
कुली की कहानी और सितारों की फौज
फिल्म की कहानी देवा नाम के एक पूर्व स्वर्ण तस्कर के इर्द-गिर्द घूमती है. देवा एक बार फिर अपने पुराने गैंग को वापस खड़ा करना चाहता है और इसके लिए वह चोरी की गई एक खास तकनीक का सहारा लेता है, जो सुनहरी पुरानी घड़ियों में छिपी होती है. कहानी में एक्शन, थ्रिल और इमोशन का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी, पूजा हेगड़े, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज और रेबा मोनिका जॉन जैसे कलाकार दिखाई देंगे. इसके अलावा बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी एक खास गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे. ट्रेलर में रजनीकांत और सत्यराज के बीच की दमदार फाइट सीन ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है.
म्यूजिक और सर्टिफिकेट
फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जिन्होंने पहले भी रजनीकांत की ‘जेलर' में धुनें दी थीं. दिलचस्प बात यह है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने इस फिल्म को ‘A' सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि इसमें जबरदस्त एक्शन और इंटेंस सीन देखने को मिलेंगे. अब देखना यह होगा कि 14 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘कुली' क्या बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2' को कड़ी टक्कर दे पाएगी या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं