विज्ञापन

चंकी पांडे ने की ऐसी ओवरएक्टिंग कि सदमे में कुछ बोल ही नहीं पाए जीतेंद्र! ये पुराना सीन देखकर छूट जाएगी हंसी

बॉलीवुड में यूं तो कई स्टार किड्स हैं लेकिन अनन्या पांडे की एक्टिंग स्किल पर काफी सवाल उठते रहे हैं. उनके पापा चंकी पांडे की फिल्म का ये सीन आपको सारा मामला समझा देगा.

चंकी पांडे ने की ऐसी ओवरएक्टिंग कि सदमे में कुछ बोल ही नहीं पाए जीतेंद्र! ये पुराना सीन देखकर छूट जाएगी हंसी
चंकी पांडे की ओवर एक्टिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक बार फिर स्टार किड्स अपना दमखम दिखा रहे हैं. कुछ स्टार किड्स वाकई शानदार एक्टिंग का नमूना दे चुके हैं लेकिन फिर भी ऐसे कई हैं जिनकी एक्टिंग को देखकर लोग सिर पीट रहे हैं. एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अब तक ढेर सारी फिल्में कर चुकी हैं लेकिन उनकी एक्टिंग को अभी तक लोग पसंद नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि हाल ही में आई फिल्म केसरी चैप्टर 2 में अनन्या के काम की तारीफ हो रही है. लेकिन फिर भी ऐसी फिल्में अभी तक नहीं बनी है जिनमें अनन्या ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखाया हो. ऐसे में अनन्या के पापा यानी चंकी पांडे की एक फिल्म का सीन वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग समझ गए हैं कि अनन्या को एक्टिंग क्यों नहीं आती है.

इस फिल्म का है सीन

We laugh at Ananya's and now Ahaan's acting but their father was no thespian either. ???? ZAHREELAY (1990)
byu/Hurdy_Gurdy_Man_84 inBollyBlindsNGossip

अनन्या के पापा यानी चंकी पांडे नब्बे के दौर में कई फिल्मों में देखे गए हैं. 1990 में चंकी पांडे और जितेंद्र की एक फिल्म आई थी, नाम था जहरीले. इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चंकी पांडे नशे में धुत होकर जितेंद्र के सामने बड़े बड़े डायलॉग बोल रहे हैं. चंकी पांडे के हाव भाव देखकर आप समझ सकते हैं कि वो किस लेवल के एक्टर थे. सीन में जहां जितेंद्र के चेहरे पर गंभीरता दिख रही है वहीं चंकी की एक्टिंग विशुद्ध रूप से ओवरएक्टिंग दिख रही है. ऐसे में यूजर इस वीडियो को देखकर जमकर मजे भी ले रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

फैन्स ने किए ऐसे कमेंट

एक यूजर ने इस सीन को देखकर कहा है - आखिरी पास्ता एक्टिंग, यू मस्ट भी जोकिंग. वहीं एक यूजर ने लिखा है - शायद पहली बार जितेंद्र इतने शॉक में आए होंगे कि स्पीचलेस हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है - मैं अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा हूं. एक यूजर ने लिखा है - बाप तो बाप ही होता है. देखा जाए तो अनन्या पांडे की एक्टिंग को समझना है तो चंकी पांडे का ये वीडियो आपके लिए मददगार हो सकता है. हालांकि ये भी सच है कि चंकी पांडे ने आंखें जैसी सुपरहिट फिल्म भी दी है. उन्होंने करियर के ढलान पर भी ढेर सारी फिल्मों में काम किया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: