विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2021

नेशनल अवॉर्ड विनिंग कोरियोग्राफर के शिवा शंकर का कोविड से निधन, सोनू सूद ने लिखा- दिल टूट गया

नेशनल अवॉर्ड विनिंग कोरियोग्राफर के शिवा शंकर (K Sivasankar) का निधन हो गया है. वो 72 साल के थे

नेशनल अवॉर्ड विनिंग कोरियोग्राफर के शिवा शंकर का कोविड से निधन, सोनू सूद ने लिखा- दिल टूट गया
कोरियोग्राफर के शिवा शंकर का निधन
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री को उस समय गहरा झटका लगा, जब नेशनल अवॉर्ड विनिंग कोरियोग्राफर के शिवा शंकर (K Sivasankar) के निधन की खबर आई. इस खबर के आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैन्स में भी शोक की लहर है. के शिवा शंकर 72 साल के थे. पिछले कुछ समय से वो कोविड-19 से संक्रमित थे और हैदराबाद में उनका इलाज चल रहा था. उन्हें हैदराबाद के आईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था.

शिवा शंकर (K Sivasankar) के निधन पर सोनू सूद ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा: "शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह टूट गया है. हमने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान के लिए कुछ और ही प्लान थे. आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी इस हानि से उभरने की शक्ति भगवान उनके परिवार को दे. सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर."

सोनू सूद के अलावा बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने शिवा शंकर (K Sivasankar) के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने लिखा है: "ये जानकर दुख हुआ कि शिवा शंकर मास्टर गारु का निधन हो गया है. उनके साथ फिल्म मगधीरा में काम करने का यादगार अनुभव रहा है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं."

कोरियोग्राफर के शिवा शंकर (K Sivasankar) ने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में गानों को कोरियोग्राफ किया था. उन्होंने करियर की शुरआत साल 1970 में की थी. साल 2011 में उन्हें  नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. उन्हें ये अवॉर्ड राम चरण द्वारा अभिनित और एसएस राजा मौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'मगधीरा' के लिए मिला था. इस फिल्म में राम चरण के साथ काजल अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com