
Happy Children’s Day: मीशा कपूर और तैमूर अली खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Children's Day 2018 पर गूगल ने बनाया डूडल
पॉपुलैरिटी के मामले में कम नहीं ये स्टार किड्स
मीडिया का अटेंशन बोटरने में हैं अव्वल
14 नवंबर यानी चिल्ड्रन्स डे (Happy Children's Day 2018) के मौके पर एक नजर डालते हैं बी-टाउन के सबसे पॉपुलर 10 स्टार किड्स पर...
1. तैमूर अली खान
सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर किसी पहचान के मोहताज नहीं. जन्म से ही वह सुर्खियों में रहे हैं. तैमूर का जन्म दिसंबर, 2016 में हुआ था.
2- मीशा कपूर
शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा की गिनती बी-टाउन की टॉप स्टार डॉटर में होती है. मीशा की उम्र दो साल है.
3- आराध्या बच्चन
अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन सोशल मीडिया की फेवरेट स्टॉर डॉटर हैं. आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 को हुआ था.
4- नितारा कुमार
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा को स्टार्स मीडिया की नजरों से दूर ही रखना पसंद करते हैं. नितारा का जन्म साल 2012 में हुआ था.
5- अबराम खान
शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान की क्यूटनेस के चर्चे अक्सर होते हैं. उनका जन्म सेरोगसी के जरिए साल 2013 में हुआ था.
6- यश और रूही जौहर
करण जौहर के जुड़वां बच्चे यश और रूही की गिनती बी-टाउन के पॉपुलर स्टार किड्स में होती है. इनका जन्म फरवरी, 2017 में हुआ था.
7- इनाया खेमू
तैमूर अली खान की छोटी बहन और कुणाल खेमू-सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू की क्यूटनेस का जवाब नहीं. इनाया का जन्म पिछले साल सितंबर में हुआ था.
8- सायरा भूपति
लारा दत्ता और महेश भूपति की बेटी सायरा भूपति कम ही मौकों पर नजर आती हैं. उनका जन्म 20 जनवरी, 2012 को हुआ.
9- इमारा खान
इमरान खान और अवंतिका मलिक की बेटी इमारा बेहद क्यूट हैं. उनका जन्म साल 2014 में हुआ था.
10- मिकाइल आजमी
आयशा टाकिया फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं. लेकिन अब भी ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. आयशा अक्सर अपने बेटे मिकाइल के साथ तस्वीरें साझा करती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं