विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2025

Chhorii 2 Teaser: एक बार फिर वो खेत, वो खतरा, वो खौफ...रोंगटे खड़े कर देगा छोरी 2 का टीजर

Chhorii 2 Teaser: प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फ्रैंचाइजी छोरी 2 का टीजर रिलीज कर दिया है और इसके साथ ही बता दिया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म कब रिलीज होगी.

Chhorii 2 Teaser: एक बार फिर वो खेत, वो खतरा, वो खौफ...रोंगटे खड़े कर देगा छोरी 2 का टीजर
Chhorii 2 Teaser: छोरी 2 का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फिल्म छोरी 2 के ग्लोबल प्रीमियर की डेट का ऐलान कर दिया है. इससे पहले, अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और लोगों के दिलों में बसी लोककथाओं पर आधारित फिल्म, छोरी को जबरदस्त कामयाबी मिली थी. अब इसके सीक्वल में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां के संघर्ष की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है, जो यकीनन सुपरनैचुरल हॉरर, डर और रहस्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली है. विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी 'छोरी 2' को टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. नुसरत भरुचा ने एक बार फिर से साक्षी का किरदार निभाया है, जबकि इस फ्रैंचाइजी में सोहा अली ख़ान भी अहम भूमिका निभा रही हैं. इस में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर छोरी 2 का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा.

प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, 'हमने छोरी के साथ एक ऐसी कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया, जो बेहद दिलचस्प होने के साथ-साथ जज्बातों से भरी थी. इस फिल्म ने हॉरर जॉनर को पसंद करने वाले दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, जिसमें डर को लोगों के बीच प्रचलित किस्सों के साथ इस तरह से मिलाया गया कि, उसमें नयापन हो और इसकी कहानी बिल्कुल असली लगे. ये पहले से ज्यादा डरावना, अधिक संजीदा और उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है.'

छोरी 2 टीजर

एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के फाउंडर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, विक्रम मल्होत्रा ​​ने कहा, 'छोरी की कामयाबी से यह जाहिर होता है कि अगर किसी हॉरर फिल्म की कहानी दमदार हो और माहौल शानदार हो, तो यह दर्शकों के दिल की गहराइयों में अपनी जगह बना लेती है. पहली फिल्म को मिले जबरदस्त प्यार और दर्शकों की तारीफ़ ने हमें छोरी 2 के साथ इस यूनिवर्स को और बड़ा बनाने का हौसला दिया, जिसमें हॉरर का स्तर और बढ़ जाता है, साथ ही अपने वजूद की लड़ाई पहले से कहीं ज़्यादा व्यक्तिगत और ख़तरनाक हो जाती है. विशाल ने एक बार फिर से इसकी कमान संभाली है जिसमें नुसरत पहले की तरह साक्षी के किरदार में नज़र आने वाली हैं. इसमें सोहा भी अब तक के सबसे अलग अवतार में नज़र आएंगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com