विज्ञापन
This Article is From May 14, 2020

चेतन भगत ने पीएम के 'वोकल फॉर लोकल' पर साधा निशाना, बोले- आत्मनिर्भर होने के मायने यह नहीं कि जबरन...

चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपने ट्वीट में कहा है कि आत्मनिर्भरता के नाम पर जबरन घटिया उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.

चेतन भगत ने पीएम के 'वोकल फॉर लोकल' पर साधा निशाना, बोले- आत्मनिर्भर होने के मायने यह नहीं कि जबरन...
चेतन भगत का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) 12 मई को राष्ट्र के नाम संदेश में आत्मनिर्भर बनने और देश में बनी चीजें खरीदने का आह्वान किया था. पीएम की इस अपील का असर नजर भी आ रहा है और सीएपीएफ की कैंटीनों में अब स्वदेशी उत्पाद ही बेचे जाएंगे. इसे लेकर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने निशाना भी साधा है और उन्होंने ट्वीट किया है. चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपने ट्वीट में कहा है कि आत्मनिर्भरता के नाम पर जबरन घटिया उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.

मशहूर राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आत्मनिर्भरता का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि उपभोक्ताओं को घटिया उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर किया जाए. आत्मनिर्भर होने का मतलब यह होना चाहिए कि भारतीय उत्पादों को इतना शानदार बनाया जाए कि लोग दूसरे उत्पादों की जगह उनका चयन करें.' इस तरह चेतन भगत ने अपने विचार रखे हैं और वैसे भी सोशल मीडिया पर चेतन भगत हर समसामयिक मसले पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 मई के अपने संबोधन में देश के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए इस पैकेज का ऐलान किया गया था. कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म होने जा रहा है. लेकिन उसके बाद भी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की योजना है, लेकिन नए रंग-ढंग के साथ ऐसा किया जाएगा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com