घर पर हुए हमले में घायल एक्टर सैफ अली खान का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने पुष्टि की है कि सैफ के शरीर पर छह बार चाकू से हमले किए गए हैं, जिसमें दो जख्म काफी गहरे हैं. वहीं, सैफ और एक्ट्रेस करीना कपूर की टीम ने फैंस से धैर्य रखने की अपील की है. इसी बीच सोशल मीडिया पर जहां सेलेब्स अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच सैफ अली खान के बच्चे यानी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी अस्पताल के बाहर नजर आए.
इससे पहले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि करीना कपूर की टीम ने ऑफिशियल बयान में कहा कि "सैफ के हाथ में चोट लगी है, उनका इलाज हो रहा है. परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं. हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और अटकलें न लगाएं, क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है. आपकी चिंता के लिए आप सभी का धन्यवाद. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं