विज्ञापन

कल्कि 2898एडी, सरफिरा और हिंदुस्तानी 2 पर भारी पड़ी ये फिल्म, प्रॉफिट के मामले में साबित हुई ब्लॉकबस्टर

Jatt & Juliet 3 Box Office Collection: कल्कि 2898एडी, सरफिरा, किल और हिंदुस्तानी 2 को टक्कर देते हुए पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलिएट ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए खुद को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है.

कल्कि 2898एडी, सरफिरा और हिंदुस्तानी 2 पर भारी पड़ी ये फिल्म, प्रॉफिट के मामले में साबित हुई ब्लॉकबस्टर
Jatt And Juliet 3 Box Office Collection Day 28: जट्ट एंड जूलियट 3 का कलेक्शन डे 28
नई दिल्ली:

Jatt & Juliet 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अक्सर आपने हिंदी या साउथ की फिल्मों की चर्चा सुनी होगी. लेकिन कल्कि 2898एडी को टक्कर देने एक पंजाबी फिल्म ने प्रॉफिट के मामले में खुद को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है. इतना ही नहीं सरफिरा, हिंदुस्तानी 2 और किल जैसी फिल्मों के आने के बावजूद लगातार अपनी कमाई के बड़े रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है. इसका ऐलान खुद फिल्म की एक्ट्रेस ने किया है. जी हां यह एक पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 है, जो 27 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 

लीड एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है. इससे पहले यह खिताब कैरी ऑन जट्टा 3 के नाम था. नीरू बाजवा ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा गया, रिकॉर्ड ब्रेकिंग ब्लॉकबस्टर. 104.45 करोड़ कमाने वाली पंजाबी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म. 

इस फोटो के साथ नीरू बाजवा ने कैप्शन दिया, पंजाबी छा गए ओए. #JattAndJuliet3 ने 104.45 करोड़ की अविश्वसनीय कमाई के साथ अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फ़िल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है! आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद! गौरतलब है कि फिल्म का बजट 10 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसके हिसाब से यह ब्लॉकबस्टर साबित होती दिख रही है. 

गौरतलब है कि 28 दिनों में कल्कि 2898एडी ने भारत में 622.01 करोड़ की कमाई हासिल की थी. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1008 करोड़ तक पहुंचा है. वहीं फिल्म का बजट 600 करोड़ का है. हिंदुस्तानी 2 की बात करें तो वर्ल्डवाइड 139.25 करोड़ और भारत में 79.32 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि सरफिरा ने 30.4 करोड़ वर्ल्डवाइड और भारत में 22.19 करोड़ है. 

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कश्मीर डायरी: फिल्म कभी-कभी में अमिताभ, राखी और VVIP 'गुपकार' रोड वाली कश्मीर की कहानी
कल्कि 2898एडी, सरफिरा और हिंदुस्तानी 2 पर भारी पड़ी ये फिल्म, प्रॉफिट के मामले में साबित हुई ब्लॉकबस्टर
रोल की खातिर इस एक्टर ने घटाया था 29 किलो वजन, डेली डाइट में खाने के नाम पर थीं सिर्फ ये तीन चीजें
Next Article
रोल की खातिर इस एक्टर ने घटाया था 29 किलो वजन, डेली डाइट में खाने के नाम पर थीं सिर्फ ये तीन चीजें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com