विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2025

3 करोड़ बजट और 18 करोड़ कमाई, 36 साल पहले जैकी श्रॉफ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ला दी थी पैसों की सूनामी

जैकी श्रॉफ को इस फिल्म का आकर्षण बने रहने के लिए जाना जाता है. मशहूर गाना 'तेरा नाम लिया' जैकी की पहचान बन गया है और आज भी दर्शक इस गाने पर थिरकते हैं.

3 करोड़ बजट और 18 करोड़ कमाई, 36 साल पहले जैकी श्रॉफ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ला दी थी पैसों की सूनामी
36 साल पहले जैकी श्रॉफ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ला दी थी पैसों की सूनामी
नई दिल्ली:

जब हम प्रतिष्ठित भारतीय फिल्मों की बात करते हैं, तो जैकी श्रॉफ की 'राम लखन' उनमें से एक है. क्लासिक एक्शन म्यूजिकल फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी. उस साल इस फिल्म ने काफी सुर्खियों के साथ-साथ बंपर कमाई भी की थी. अब इस फिल्म को रिलीज हुए 36 साल हो चुके हैं और  'राम लखन'  के मेकर्स इसकी 36वीं वर्षगांठ मना रही है. वर्षों से, 'राम लखन' ने सुभाष घई की ओर से निर्देशित, सम्मोहक कथा और प्रतिष्ठित अभिनेताओं की ओर से शानदार अभिनय के मिश्रण के कारण दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है. जहां कलाकारों ने अपनी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं जैकी श्रॉफ को फिल्म का आकर्षण बने रहने के लिए जाना जाता है. मशहूर गाना 'तेरा नाम लिया' जैकी की पहचान बन गया है और आज भी दर्शक इस गाने पर थिरकते हैं.

इस क्लासिक फिल्म को रिलीज हुए 36 साल हो गए हैं, जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया के साथ काम करने के बारे में याद किया. "यह अविश्वसनीय है कि 'राम लखन' ने अपनी रिलीज के 36 साल पूरे कर लिए हैं और यह किसी शानदार अनुभव से कम नहीं है. सुभाष घई के निर्देशन में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया और बाकी स्टार कास्ट के साथ काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. सेट पर हमने जो रिश्ता बनाया, उसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा और आज तक यह रिश्ता उतना ही मजबूत बना हुआ है. 

'राम लखन' की शूटिंग की ऊर्जा बेजोड़ थी और मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है." जैकी श्रॉफ ने सालों से दर्शकों के दिलों पर राज किया है और अब वह एक बार फिर ऐसा करने के लिए तैयार हैं. अभिनेता अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, संजय दत्त, रितेश देशमुख और अन्य के साथ आगामी कॉमेडी फ़िल्म 'हाउसफुल 5' में नज़र आएंगे. साल की सबसे प्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक 'हाउसफुल 5' 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com