Broken But Beautiful 3 को लेकर फैंस में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इस सीरीज के पहले और दूसरे एपिसोड को देखने के बाद फैंस की एक्सपेक्टेशन और बढ़ती दिख रही हैं. सीजन 3 में सिद्धार्थ शुक्ला हैं जिनके साथ सोनिया राठी लीड रोल में नजर आ रही हैं, लेकिन इस पूरे सीजन में एक ऐसा किरदार और भी है जिसने हर एक किरदार को बांध के रखा है. शानदार डायलॉग्स और जबरदस्त अंदाज में सोनिया राठी (रूमी) की छोटी बहन के करिदार में नजर आने वाली मायरा यानी कि सलोनी खन्ना को इस पूरे सीजन में अहम किरदार निभाते हुए देखा जाएगा.
NDTV से खास बातचीत के दौरान जब हमने सलोनी खन्ना से उनके किरदार मायरा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, ‘मायरा एक बहुत ही खूबसूरत कैरेक्टर हैं. वह खुले खयालातों की और कॉन्फिडेंट लड़की है. मैं खुद इस किरदार से प्रेरणा ले रही हूं. वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में दो बहनों के प्यार को और एक स्ट्रांग बॉन्डिंग को दिखाया गया है. शूटिंग के दौरान हमें इस बात का एहसास नहीं हुआ कि हम बहने नहीं हैं. हम दोनों का प्यार हर दिन बढ़ा.'
ये तो रहा सलोनी खन्ना का मायरा का किरदार, लेकिन बता दें कि जितना शानदार उनका फिल्मी सफर है उतना ही दिलचस्प उनका इस इंडस्ट्री में आना है. उन्होंने बताया, ‘उन्हें इस फील्ड का आइडिया नहीं था. मैंने इंजीनियरिंग की थी. जिसके बाद उन्हें एक मॉडलिंग का ऑफर मिला. इस एक स्टेप ने बहुत कुछ बदल दिया. कब मैं मॉडल से एक्ट्रेस बन गई, मैं कैमरा के सामने आने लगी और ढेरों लोगों का प्यार मुझे मिलने लगा यह पता ही नहीं चला, लेकिन यह सफर इताना आसान नहीं था.'
बता दें कि सलोनी जितनी खुशमिजाज और ओपन माइंडेड अपने किरदारों में दिखाई देती हैं वैसी ही वे अपनी असल जिंदगी में है. याद दिला दें कि सलोनी खन्ना की हाल ही में विराफ पटेल से शादी की है और यह शादी हर एक के लिए प्रेरणा साबित हुई है क्योंकि हर एक लड़की अपनी धूमधाम से शादी करने के सपने देखती है, लेकिन सलोनी ने ऐसा नहीं किया अपनी शादी के बारे में बताते हुए वे कहती हैं कि "यह सोच पाना भी कठिन था कि इस मुश्किल घड़ी में जहां लोग कोरोना और भूख से जूझ रहे थे वहां हम धूमधाम से शादी रचाते. मैंने और विराफ ने सलाह से कोर्ट मैरिज की और शादी में लगने वाले खर्च को उन लोगों को देने का फैसला लिया जिन्हें इसकी जरूरत थी."
सलोनी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस करके चलती हैं. उन्होंने अपनी किसी भी परेशानी को काम के आड़े नहीं आने दिया. बता दें कि 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' के बाद वे अपनी अगली वेब सीरीज 'सनफ्लावर' में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ नजर आने वाली हैं. यह एक कॉमेडी थ्रिलर सीरीज है. सलोनी कहती हैं, "यह सीरीज उनके लिए हमेशा यादगार रहेगी. सुनील ग्रोवर के साथ काम करने का मलतब है कि किसी भी काम को आसान कर देना. उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. जिसे भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि उनके साथ सेट पर हंसी मजाक का माहौल हमेशा बना रहा.'
फिलहाल तो 'Broken But Beautiful 3' की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी अभिनीत, 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' अगस्त्य और रूमी की टूटी हुई प्रेम कहानी के बारे में है. यह सीरीज सरिता ए तंवर और नीरज कोठारी द्वारा निर्मित और प्रियंका घोष द्वारा निर्देशित, सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी अभिनीत यह वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' 29 मई 2021 को ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इस सीरीज में सलोनी खन्ना भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं