विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

देसी के चक्कर में विदेशी मॉडल से ब्रेकअप, फिर खिलाड़ी पर आ गया दिल, तलाक के बाद कर डाली झट से शादी, पहचाना क्या

इस बच्ची ने जिस साल दुनिया की सबसे हसीन युवती का खिताब जीता उसी साल भारत में एक साथ तीन तीन ताज आए. उन तीनों में ये बच्ची सबसे टॉप पर रही. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में किस्मत ने उतना साथ नहीं दिया.

देसी के चक्कर में विदेशी मॉडल से ब्रेकअप, फिर खिलाड़ी पर आ गया दिल, तलाक के बाद कर डाली झट से शादी, पहचाना क्या
लारा दत्ता को इस तस्वीर में पहचान पाएंगे आप

ये वो एक्ट्रेस हैं जिनके सिर पर खूबसूरती का ताज सजा. तस्वीर में दिख रही इस बच्ची ने जिस साल यूनिवर्स की सबसे हसीन युवती का खिताब जीता उसी साल भारत में एक साथ तीन तीन ताज आए. उन तीनों में ये बच्ची सबसे टॉप पर रही. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में किस्मत ने उतना साथ नहीं दिया. नेम और फेम तो वैसे खूब मिला लेकिन अपने साथ दूसरा ताज जीतने वाली एक्ट्रेस जितनी कामयाबी हाथ नहीं लगी. हालांकि अफेयर्स के मामले में फेहरिस्त खासी लंबी रही. उन सब दिनों से उबर कर अब ये हसीन बाला अपने परिवार के साथ खुशनुमा लम्हे बिता रही है. क्या आपने पहचाना कौन है ये एक्ट्रेस.

एक साथ दो मॉडल्स से रहा अफेयर

ये बच्ची है मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला लारा दत्ता. जिस साल लारा दत्ता ने ये ताज जीता उसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं और मिस एशिया बनी दिया मिर्जा. इसके बाद लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा में हमेशा कंपेरिजन होता रहा कि कौन कितना हिट है. दोनों के अफेयर्स भी चर्चा का विषय रहे. लारा दत्ता का अफेयर शुरू में भूटानी मूल के इंडियन मॉडल केली दोरजी से भी रहा. कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जाता है कि  केली दोरजी के साथ रिलेशन में रहते हुए लारा दत्ता का अफेयर डिनो मोरियो से शुरु हो गया. ये पता चलने के बाद केली दोरजी ने उनसे ब्रेकअप कर लिया.

खिलाड़ी संग लिए सात फेरे

इन दो नामों के अलावा भी लारा दत्ता के अफेयर के बहुत से किस्से रहे. हालांकि पुष्टि किसी की नहीं हुई. इस बीच साल 2011 में खबर आई कि लारा दत्ता ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी कर ली है. महेश भूपति पहले से शादीशुदा थे. उनकी पत्नी श्वेता जयशंकर ने भी ये दावा किया कि शादीशुदा रहते हुए ही महेश भूपति लारा दत्ता के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि दोनों ने शादी तब ही की जब महेश भूपति ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lara Dutta, Actress Childhood Photo, लारा दत्ता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com