रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए अब यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है. वीकेंड बीत जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में ब्रह्मास्त्र बहुत आगे रही है और रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने लगभग 16 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से बहुत ही महत्वपूर्ण माने जा रहे मंडे टेस्ट में भी ब्रह्मास्त्र को बड़ी सफलता मिली है.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. रिलीज के तीसरे दिन फिल्म 39.5 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी. दुनियाभर में फिल्म करीब 225 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. ब्रह्मास्त्र, जिसमें कि अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं, यह फिल्म 400 करोड़ के बजट में बनी है.
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र का यह प्रदर्शन बहुत मायने रखता है, क्योंकि इस साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी बजट वाली कई फिल्मों को औंधे मुंह गिरना पड़ा है. इनमें आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से लेकर अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे और रणबीर कपूर की पिछली फिल्म शमशेरा तक शामिल हैं. बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट का भी ब्रह्मास्त्र के प्रदर्शन पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है.
VIDEO: रणवीर सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर जुदा अंदाज में आए नज़र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं