अभिनेता रणबीर कपूर जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इससे पहले उन्हें फिल्म शमशेरा में देखा गया था. रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज से पहले काफी चर्चा में रही थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. शमशेरा को दर्शकों ने ऐसा नकारा था कि यह फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकला सकी. वहीं शमशेरा के रिलीज से पहले इस फिल्म का भी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट हुआ था, जिसको फिल्म की फ्लॉप होने की वजहों में से एक माना गया, लेकिन अब खुद रणबीर कपूर ने बताया है कि आखिरी शमशेरा क्यों फ्लॉप हुई.
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी ने बुधवार को दिल्ली में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन किया. इस दौरान मीडिया के बात करते हुए रणबीर कपूर ने फिल्म ब्रह्मास्त्र और पिछली फिल्म शमशेरा को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त नेगेटिव माहौल क्यों है. इस पर अभिनेता ने कहा है, 'मैं अपना उदाहरण दूंगा. मैं दूसरी फिल्मों के बारे में बात नहीं करना चाहता. डेढ़ महीने पहले मेरी एक फिल्म शमशेरा रिलीज हुई थी. मुझे इसके बारे में कोई नेगेटिविटी महसूस नहीं हुई.'
अभिनेता ने इस धारणा को खारिज किया है कि बॉयकॉट की वजह से फिल्म शमशेरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर हुआ. बल्कि रणबीर कपूर का मानना है कि अंत में फिल्म के अंदर कंटेंट मायने रखता है. अभिनेता ने कहा, 'अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, तो यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि दर्शकों ने फिल्म को पसंद नहीं किया. आखिरकार, यह कंटेंट के बारे में है. अगर आप एक अच्छी फिल्म बनाते हैं, लोगों का मनोरंजन करते हैं, तो निश्चित रूप से वे सिनेमा में चलेगी. दर्शक अलग भावना को महसूस करना चाहते हैं, किरदारों के साथ जुड़ना और मनोरंजन करना चाहते हैं. इसलिए, अगर कोई फिल्म काम नहीं करती है, तो यह किसी अन्य कारण से नहीं है, बल्कि इसलिए कि कंटेंट अच्छी नहीं है. मुझे लगता है कि यही सही जवाब.'
ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं