
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद अब शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड चल रहा है. फिल्म के पहले सॉन्ग 'बेशरम रंग' के रिलीज होने के तुरंत बाद हैशटैग बॉयकॉट पठान ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख की सिजलिंग केमिस्ट्री सबका ध्यान खींच रही है और इसे तारीफ भी मिल रही है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड भी चल रहा है.
अत्यंत ही वाहियात है ये सभी looks
— Sourav legha (@Souravharilegha) December 12, 2022
और जिस तरह से महिला को नग्न करके इस चलचित्र में दिखाया जा रहा है इससे ये लोग एक संदेश साफ-साफ देना चाहते ह की बॉलीवुड का सिर्फ एक ही उद्देश्य ह की भारत और उसकी मर्यादा को खत्म करना#BoycottPathaan pic.twitter.com/LuUG9s4IsV
मंदिर जाने को लेकर आलोचना
शाहरुख खान की फिल्म पठान का पहला गाना रिलीज होने के साथ ही शाहरुख खान वैष्णव देवी के दर्शन के लिए भी पहुंचे. इसे लेकर भी उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है. वहीं गाने में दीपिका पादुकोण के लुक्स पर भी सवाल उठ रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
मित्रों #ShahRukhKhan???? की फिल्म #Pathaan आ रही है #BoycottPathaan ट्रेंड में है।
— Dr. Syed Rizwan Ahmed (@Dr_RizwanAhmed) December 12, 2022
आप सब बताएं क्या करना है? ???? pic.twitter.com/UgKFaMFVfa
So Bollywood chose saffron colour for this porn #BoycottPathaan pic.twitter.com/Org48Z2j9c
— ???????? (@stablanz) December 12, 2022
ट्विटर पर #BoycottPathaan (बायकॉट पठान) ट्रेंड कर रहा है. लोग अलग-अलग मुद्दों को लेकर इस फिल्म के बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. कुछ लोग फिल्म के नए गाने बेशर्म रंग में दीपिका के कपड़ों को लेकर पोस्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे अश्लील बताते हुए फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग शाहरुख खान के पुराने वीडियोज निकाल कर उनके मंदिर जाने को एक स्टंट बताते हुए उनका विरोध कर रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि अब भी फिल्म के बॉयकॉट को लेकर कोई एक वजह साफ नहीं हो रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं