
बोनी कपूर ने दिवंगत पत्नी श्रीदेवी और शोमैन राज कपूर के मुलाकात को याद करते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह तस्वीरें तब की हैं, जब राज कपूर ने उन्हें 'मिस्टर इंडिया' की सिल्वर जुबली ट्रॉफी प्रदान की थी. उस शाम का एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बोनी ने खुलासा किया कि राज कपूर दिवंगत अभिनेत्री को अपनी फिल्म 'घूंघट के पट खोल' में लेना चाहते थे और उन्होंने उन्हें फिल्म की कहानी भी सुनाई थी.बोनी ने कैप्शन में उल्लेख किया, "श्री को राज अंकल द्वारा खुशी-खुशी मिस्टर इंडिया सिल्वर जुबली ट्रॉफी प्रदान की जा रही है और तीसरी तस्वीर में राज अंकल की बातें ध्यान से सुन रही हैं, शायद राज अंकल 'घूंघट के पट खोल' की कहानी बता रहे थे, जिसके लिए वह उन्हें कास्ट करना चाहते थे
जहां तक मुझे याद है, उन्होंने मेरे साथ एक चैट के दौरान मुझसे पहले भी कहा था, जब हम कई विषयों पर देर शाम को नियमित रूप से बातचीत करते थे. वास्तव में उनके परिवार के सदस्य मुझे सिंड्रेला कहते थे."उन्होंने आगे बताया कि जब राज कपूर ने इवेंट के दौरान श्रीदेवी से मुलाकात की, तो शोमैन ने अपनी पत्नी कृष्णा कपूर से कहा, "इंतजार करना सार्थक रहा."
बोनी कपूर ने कहा, "चौथी तस्वीर में मेरी मां भी दिखाई दे रही हैं."इस साल की शुरुआत में होली के मौके पर बोनी ने कहा था कि श्रीदेवी के साथ उनके लिए "होली सबसे खुशी वाली" रही. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दुर्गा पूजा समारोह के दौरान श्रीदेवी की "सिंदूर खेला" खेलते हुए एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी. श्रीदेवी के चेहरे पर सिंदूर लगाया गया था और पीठ पर "बोनी" लिखने के लिए रंगीन पाउडर का इस्तेमाल किया गया था.
बता दें कि बोनी और श्रीदेवी 1987 की फिल्म मिस्टर इंडिया के सेट पर प्यार में पड़ गए थे. दोनों ने 1996 में शादी की और उनकी दो बेटिया जान्हवी और ख़ुशी कपूर हैं. हालांकि, श्रीदेवी की 2018 में दुबई में दुर्घटनावश डूबने से मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं