देशभर में आज दिवाली (Diwali 2019) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड गलियारे में भी धूम मची है. दिवाली के मौके पर स्टार्स के कुछ टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) वायरल हो रहे हैं. लोग इन वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. टिकटॉक (TikTok Viral Video) पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जैसे सुपरस्टार्स के वीडियो शामिल हैं. देखें दिवाली के मौके पर 5 धमाकेदार टिकटॉक वीडियो...
1. गोविंदा और अक्षय कुमार के वीडियो पर इस लड़के ने एक्ट किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
2. सलमान खान का यह अंदाज भी लोगों को खूब पसंद किया जा रहा है.
3. अरबाज खान का यह टिकटॉक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
4. सलमान खान का यह वीडियो बिगबॉस के सेट का है.
5. दिवाली पर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि दिवाली (Diwali) हिन्दुओं के सबसे प्रमुख और बड़े त्योहारों में से एक है. यह खुशहाली, समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का द्योतक है. रोशनी का यह त्योहार बताता है कि चाहे कुछ भी हो जाए असत्य पर सत्य की जीत अवश्य होती है. मान्यता है कि रावण की लंका का दहन कर 14 वर्ष का वनवास काटकर भगवान राम अपने घर लौटे थे. इसी खुशी में पूरी प्रजा ने नगर में अपने राम का स्वागत घी के दीपक जलाकर किया. राम के भक्तों ने पूरी अयोध्या को दीयों की रोशनी से भर दिया था. दीवाली के दिन को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के जन्म दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं