महाराष्ट्र (Maharashtra) में सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 15 प्रवासी मजदूर एक ट्रेन के चपेट में आ गए. इस घटना को लेकर बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर तनुज गर्ग (Tanujj Garg) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इससे हमारी अंतरात्मा हिल जानी चाहिए, लेकिन दुख की बात यह है कि इस मामले को कल तक भुला दिया जाएगा. महाराष्ट्र में हुए इस हादसे को लेकर तनुज गर्ग का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि यह हादसा मुंबई से 360 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिला स्थित करमाड में हुआ है.
Migrant labourers crushed to death on railway tracks. This should shake our national conscience, but will, sadly, be forgotten tomorrow. This happened because there were inadequate arrangements for migrants to go home and because their travel was not free. #aurangabad
— TANUJJ GARG (@tanuj_garg) May 8, 2020
औरंगाबाद (Aurangabad) में मजदूरों के साथ हुए इस हादसे को लेकर तनुज गर्ग (Tanujj Garg) ने लिखा, "प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रैक पर कुचल कर मर गए. इससे हमारी अंतरात्मा हिल जानी चाहिए, लेकिन दुख की बात यह है कि कल तक इसे भुला दिया जाएगा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रवासियों के घर जाने की अपर्याप्त व्यवस्था और इसलिए भी क्योंकि उनकी यात्रा मुफ्त नहीं थी." इस हादसे में 14 मजदूरों की मौत हो चुकी है और 5 लोग घायल हैं. बता दें कि तनुज गर्ग के अलावा इस मामले पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा, एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी ट्वीट किया है.
बता दें कि सभी मजदूर पटरी के सहारे जालना से भुसावल की ओर पैदल अपने घर (मध्य प्रदेश) लौट रहे थे. थकान की वजह से सभी मजदूर पटरी पर ही लेट गए. सुबह सवा पांच बजे एक ट्रेन वहां से गुजरी. मजदूरों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और सभी ट्रेन की चपेट में आ गए. रेलवे के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. अभी तक मजदूरों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि हादसा बेहद दर्दनाक था. घटना के समय इलाके में चीख-पुकार मच गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं