बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में अपने भाषण के दौरान कहा था कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लोगों को 'जय श्री राम' का नारा लगाने से रोक रही हैं. अब इस पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी और फिल्म डायरेक्टर ओनिर का रिएक्शन आ गया है. प्रीतिश नंदी ने बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से इस आरोप का जवाब सोशल मीडिया पर दिया है. प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने ट्वीट किया है और कहा है कि बंगाल के लोग 'जय श्री राम' नहीं बोलते हैं और उन्होंने बताया है कि बंगालियों में आम तौर पर य्ा बोला जाता है.
बॉलीवुड एक्टर ने पोस्ट किया इस डॉक्टर का वीडियो, बोलीं- पीएम नरेंद्र मोदी के...देखें Video
Amit Shah complains Mamata not allowing Bengalis to chant Jai Shri Ram. But I have never heard a Bengali chant Jai Shri Ram. We chant political slogans, Tagore poems, slogans of protest against wrongdoing anywhere in the world. Tomar naam, amar naam, Vietnam.
— Pritish Nandy (@PritishNandy) May 8, 2019
बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने ट्वीट में लिखा हैः 'अमित शाह शिकायत कर रहे हैं कि ममता बंगालियों को जय श्री राम नहीं बोलने दे रही हैं. लेकिन मैंने कभी नहीं सुना कि बंगाली जय श्री राम के नारे लगाते हैं. हम राजनैतिक नारे लगाते हैं, टैगोर की कविताएं बोलते हैं, गलत के खिलाफ नारेबाजी करते हैं. फिर यह चाहे दुनिया में कहीं भी हो. तोमार नाम, अमार नाम, वियतनाम.' बॉलीवुड के डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा हैः 'तोमार नाम अमार नाम वियतनाम' मुझे बेहद पसंद है.
“Tomar naam Amar naam Vietnam “ love it https://t.co/CfbTmkixwb
— Onir (@IamOnir) May 8, 2019
रवि किशन और मनोज तिवारी को लेकर ये क्या कह गए निरहुआ, बोले- जीते तो इनकी वजह से...
इस तरह प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) और ओनिर (Onir) ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आरोप का अपने अंदाज में जवाब दिया है. प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर भी हैं और वे प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले फिल्में प्रोड्यूस करते हैं. प्रीतिश नंदी 'चमेली', 'शादी के साइड इफेक्ट्स', 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'कांटे' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' प्रोड्यूस कर चुके हैं और वे लगातार कॉलम भी लिखते हैं. प्रीतिश नंदी के कई टेलीविजन शो भी पॉपुलर रहे हैं और वे सोशल मीडिया पर बहुत ही बेबाकी से अपना राय रखते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं