कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) इन दिनों उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) प्रचार में जुटी हुई हैं और वे जनता से कनेक्ट बनाने के लिए स्टीमर से भी यात्रा कर रही हैं. प्रियंका गाधी प्रयागराज और वाराणसी के बीच गंगा नदी में स्टीमर से प्रचार कर रही हैं. कल प्रियंका गांधी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) स्टीमर में यात्रा कर रही थीं, और तट पर खड़े लोगों ने उन्हें देखा तो कांग्रेस महासचिव ने जनता से पूछा, 'इतनी दूर से कैसे पहचाना?' प्रियंका के इस वीडियो को लेकर 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने Twitter (ट्विटर के लिए यहां क्लिक करें) पर तंज कसा है.
PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज होगी पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक, बताई ये वजह
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने प्रियंका गांधी के इस वीडियो और कमेंट को निशाना बनाया और Twitter पर लिखाः 'लुटेरों को दूर से ही पहचान लिया जाता है! वैसे लोग हैं कहां पर!' अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वैसे भी वे अपने तीखे व्यंग्य के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी पहचाने जाते हैं.
गंगा यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi गंगा किनारे बसे गाँवों में खुद चलकर लोगों से मिलने पहुंच रही हैं, इस दौरान हर वर्ग, हर उम्र के लोग आगे बढ़कर उनका स्वागत कर रहे हैं। #SanchiBaat pic.twitter.com/chBaNx6QAx
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 18, 2019
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश में जोर-शोर से प्रचार कर रही है और कांग्रेस में उत्तर प्रदेश में नई जान फूंकने की जुगत में लगी हैं. वहीं, अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे देश से जुड़े अधिकतर मसलों पर ट्वीट करते हैं. अशोक पंडित संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को-प्रोड्यूसर भी हैं. अशोक पंडित इंडियन फिल्म ऐंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष भी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं