जम्मू-कश्मीर में बन रहे हालातों को लेकर नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियां भी लगातार कमेंट कर रही हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर को लेकर 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (Accidental Prime Minister)' के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने स्वराज अभियान पार्टी के नेता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) के ट्वीट का जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, नेता योगेंद्र यादव ने कश्मीर के मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, कश्मीरियों का दर्द मेरा अपना दर्द है. स्वराज अभियान (और स्वराज इंडिया) ने अपनी स्थापना के समय से कश्मीर के सवाल पर यह प्रस्ताव स्वीकार किया था. आज हर भारतीय को यह पढ़ने की जरूरत है. एक अनुरोध: पढ़ें बिना राय ना बनाएं, सही लगे तो जरूर शेयर करें.'
हम पढ़ चुके हैं ! आपको पढ़ने लिखने की ज़रूरत है ! https://t.co/Gu3kMX8l9a
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 5, 2019
बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) के इस ट्वीट को आड़े हाथों लिया और जवाब देते हुए लिखा, 'हम पढ़ चुके हैं ! आपको पढ़ने लिखने की जरूरत है !' अशोक पंडित सोशल मीडिया पर अपने खुलकर विचार रखते हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पैदा हो रहे तनाव के हालातों को लेकर कांग्रेस मंत्री पी चिदंबरम के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया था.
जम्मू-कश्मीर को लेकर इस एक्टर ने किया ट्वीट, कहा- सभी भारतीयों का कश्मीर पर हक होना चाहिए
Somebody who had imposed Emergency in the country is giving lectures to the present regime who is trying to cure cancer which was caused by their leader #Pt.JawaharlalNehru. https://t.co/QQ41D0nWue
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 5, 2019
पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि जम्मू और कश्मीर में जो नेता को घर में गिरफ्तार किए जा रहे हैं वो संकेत दे रहा है कि सरकार अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सभी लोकतांत्रिक मानदंडों और सिद्धांतों को चुनौती दे रही है. मैं घर में नजरबंदी की निंदा करता हूं. पी चिदंबरम के इस ट्वीट को लेकर अशोक पंडित ने लिखा, 'जिसने देश पर इमर्जेंसी लागू की थी वो वर्तमान शासन को लेकर आज लेक्चर दे रहे हैं जो कैंसर को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनके नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू की वजह से हुआ.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं