बॉलीवुड की मशहूर फिल्म राइटर और डायरेक्टर शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक नन्हे बच्चे को गर्म कोयले पर लिटाया गया है और उस बच्चे के आस-पास लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर के ट्वीट के मुताबिक यह एक प्रकार का रिवाज है और लोग इसे काफी मानते हैं. इस तस्वीर को साझा कर शगुफ्ता रफीक ने लोगों की मानसिकता और अंधविश्वास पर अपना गुस्सा जताया है. शगुफ्ता रफीक की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, साथ ही लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
इस कंटेस्टेंट ने की जब अमिताभ बच्चन से अपने पति की शिकायत, तो यूं मिला करारा जवाब
Kuch gaon me Nanhe Bacchon ko garam koylon par phenkne ka jo riwaaj hai ye kissne banaya hoga..Aur in bacchon ka future iss zulm ke baad kis tarha guzar raha hai..Any idea? pic.twitter.com/0ilaOjFaZg
— ShaguftaRafique (@shufta20) October 1, 2019
इस फोटो को साझा करते हुए शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने लिखा, "कुछ गावों में नन्हे बच्चों को गर्म कोयलों पर फेंकने का जो रिवाज है यह किसने बनाया होगा. और इन बच्चों का भविष्य इस जुल्म के बाद किस तरह गुजह रहा है. कुछ मालूम है?" मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तस्वीर कर्नाटक के धारवाड़ जिले की है, जहां मुहर्रम पर एक रिवाज के तहत बच्चों को केले के पत्ते पर लपेट कर उन्हें अंगारों पर लिटाया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तस्वीर में नजर आ रहे बच्चे के माता पिता ने दो साल पहले बेटा होने की मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने पर रिवाज के तहत माता पिता ने ऐसा किया. इस रिवाज के तहत बच्चे को कुछ सेकेंड के लिए अंगारों पर रखा जाता है.
गांधी जयंती पर इस बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, कहा- जय श्री राम की हिंसा...
बता दें कि कर्नाटक कैबिनेट ने साल 2017 में अंधविश्वास विरोधी बिल को मंजूरी दी थी, जिसके बाद ही यह मामला सामने आया है. वहीं बात करें बॉलीवुड डायरेक्टर शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) की तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करने वाली शगुफ्ता रफीक के ट्वीट खूब वायरल भी होते हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने 'आशिकी 2', 'राज 3', 'मर्डर 2', 'जन्नत 2', 'जिस्म 2', 'आवारापन', 'हमारी अधूरी कहानी', 'वो लम्हे' और जश्न जैसी फिल्में लिखीं हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं