कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉककडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में गरीब और मजदूर वर्ग के लोग अपने-अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हो गए हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुए के पीछे-पीछे प्रवासी मजदूर सड़क पार करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आदमी को आदमी से बचने की जरूरत है, जानवरों से नहीं. बॉलीवुड डायरेक्टर के इस ट्वीट को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
Man and beast live in harmony on the same street. Man needs to be saved from man not from the beast . https://t.co/AwceLpbskp
— ShaguftaRafique (@shufta20) May 15, 2020
शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) द्वारा रिट्वीट किया गया यह वीडियो उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट के पास का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तेंदुआ वहां, से गुजरता है और उसके पीछे-पीछे करीब 5 प्रवासी मजदूर आते हैं, जो कि शहरों से अपने गांव लौट रहे होते हैं. वीडियो में प्रवासी मजदूरों ने अपने हाथों में टॉर्ट पकड़ी हुई है. इसे लेकर शगुफ्ता रफीक ने लिखा, "आदमी और जानवर एक ही रास्ते पर सद्भाव में रहते हैं. आदमी को जानवरों से नहीं, बल्कि इंसानों से ही बचाने की जरूरत है."
बता दें कि शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं. वहीं, मजदूरों की बात करें तो लॉकडाउन के कारण लाखों की संख्या में मजदूर अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं. इस दौरान कई जगह मजदूरों के साथ हादसे भी हो गए हैं, जिसमें उनकी जान भी चली गई. जहां औरंगाबाद में ट्रेन से कुचले जाने के कारण करीब 16 मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में मजदूर रोडवेज बसों का शिकार हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं