प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा देशभर में लॉकडाउन के बाद से ही कई दिहाड़ी मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों ने शहर छोड़ अपने गांव वापस जाने का फैसला किया. यातायात सुविधा न होने के कारण दिल्ली और इसके आसपास रहने वालों ने पैदल ही अपने गांव जाने का निर्णय लिया. हाल ही में डायरेक्टर नीरज घेवन (Neeraj Ghaywan) ने इससे जुड़ी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक परिवार अपने सिर पर सामान उठाए बच्चों के साथ नजर आ रहा है. इस तस्वीर को साझा करते हुए बॉलीवुड डायरेक्टर नीरज घेवन (Neeraj Ghaywan) ने बताया कि यह परिवार 200 किलोमीटर से ज्यादा चलकर कानपुर जा रहा है.
This family is walking 220 kilometers home to Kanpur right now. pic.twitter.com/sJJgQG62mq
— Neeraj Ghaywan (@ghaywan) March 26, 2020
नीरज घेवन (Neeraj Ghaywan) द्वारा शेयर की गई यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, साथ ही लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इस फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "यह परिवार 220 किलोमीटर चलकर अपने घर कानपुर वापस जा रहा है." इससे पहले नीरज घेवन ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पैदल ही घर जा रहे मजदूरों पर अपनी राय पेश की थी. उन्होंने लिखा, "और यहां हम इस चिंता में डूबे रहते हैं कि बर्तन कैसे धुलेंगे. क्या हमारे पास सेनिटाइजर है? जोमेटो डिलीवरी क्यों नहीं कर रहा है? बिंग पर अगला टीवी शो कौन सा है?"
And here we all are worried about how difficult it is to do dishes. Do we have enough sanitisers? Why isn't zomato delivering? Which tv show to binge next?
— Neeraj Ghaywan (@ghaywan) March 25, 2020
Heartbreaking! https://t.co/WIOAa1mU6a
बता दें कि नीरज घेवन (Neeraj Ghaywan) से पहले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पैदल ही अपने घर जा रहे लोगों पर रिएक्शन दिया था. वहीं, कोरोनावायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या करीब 649 पहुंच गई है. साथ ही कोरोनावायरस से देश में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरस से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा तीन लोगों की जान गई है. इसके बाद गुजरात में दो लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 43 नए मामले सामने आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं