विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2020

इस पुलिसवाले ने ट्रंप को दी मुंह बंद रखने की सलाह तो बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- भारत में बोलता तो राजद्रोह...

एक पुलिस अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को ऐसी सलाह दे डाली है, जिसने सबको हैरान करके रख दिया है. इसे लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर का रिएक्शन आया है.

इस पुलिसवाले ने ट्रंप को दी मुंह बंद रखने की सलाह तो बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- भारत में बोलता तो राजद्रोह...
बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता का ट्वीट हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में हो रही है हिंसा
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर हुआ हंगामा
बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

अमेरिका मे जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत के बाद से हंगामा मचा हुआ है, और नस्लवाद को लेकर खूब हिंसा हो रही है. इसी बीच एक पुलिस अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को ऐसी सलाह दे डाली है, जिसने सबको हैरान करके रख दिया है. इसे लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) का रिएक्शन आया है और उनकी ट्वीट खूब पढ़ा बी जा रहा है. हंसल मेहता ने क्रिस्टिएन अमनपोर (Christiane Amanpour) का एक ट्वीट रिट्वीट किया है.

क्रिस्टिएन अमनपोर ने अमेरिका के ह्यूस्टन पुलिस चीफ का इंटरव्यू का अपना वीडियो शेयर किया था, जिसमें पुलिस चीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सलाह दे रहे थे, 'मैं इस देश के सभी पुलिस प्रमुखों की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति से यह कहना चाहूंगा कि अगर आपके पास कहने के लिए कुछ ठोस नहीं है, तो अपना मुंह बंद रखिए.' जिस तरह के अमेरिका में माहौल बना हुआ है, उसके मद्देनजर यह अहम बात है.

बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर भारत में कोई पुलिस चीफ इस तरह की बात करता? उस पर राजद्रोह का आरोप लग गया होता.' इस तरह उन्होंने भारत की ओर इशारा किया है. हंसल मेहता के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: