अमेरिका मे जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत के बाद से हंगामा मचा हुआ है, और नस्लवाद को लेकर खूब हिंसा हो रही है. इसी बीच एक पुलिस अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को ऐसी सलाह दे डाली है, जिसने सबको हैरान करके रख दिया है. इसे लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) का रिएक्शन आया है और उनकी ट्वीट खूब पढ़ा बी जा रहा है. हंसल मेहता ने क्रिस्टिएन अमनपोर (Christiane Amanpour) का एक ट्वीट रिट्वीट किया है.
A police chief in India saying something like this? Will be charged for sedition. https://t.co/ctPnenKhub
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 2, 2020
क्रिस्टिएन अमनपोर ने अमेरिका के ह्यूस्टन पुलिस चीफ का इंटरव्यू का अपना वीडियो शेयर किया था, जिसमें पुलिस चीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सलाह दे रहे थे, 'मैं इस देश के सभी पुलिस प्रमुखों की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति से यह कहना चाहूंगा कि अगर आपके पास कहने के लिए कुछ ठोस नहीं है, तो अपना मुंह बंद रखिए.' जिस तरह के अमेरिका में माहौल बना हुआ है, उसके मद्देनजर यह अहम बात है.
बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर भारत में कोई पुलिस चीफ इस तरह की बात करता? उस पर राजद्रोह का आरोप लग गया होता.' इस तरह उन्होंने भारत की ओर इशारा किया है. हंसल मेहता के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं