लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण के मतदान हो चुके हैं और राजनैतिक पार्टियों में माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है. आजम खान का बयान जहां सुर्खियों में है, वहीं हिमाचल प्रदेश के बीजेपी नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भरी सभा में गाली दे डाली है. सोशल मीडिया पर भी जमकर माहौल गर्म है. इस चुनावी माहौल से बॉलीवुड कैसे अछूता रह सकता है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)' और 'सेक्रेड गेम्स' के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बयान ने भी चुनावी माहौल को गर्मा दिया है. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बीजेपी (BJP) के अंदर ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के विकल्प के मौजूद होने को लेकर ट्वीट (Tweet) किया तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ahshoke Pandit) ने उन्हें करारा जवाब दे डाला.
Well there is a better alternative to Modi within the BJP if not outside. More than one I would say. All politics is corrupt & corruption is so deep rooted that it has become a norm. What we definitely can take out is the politics of hate. https://t.co/7HaQYXpHTB
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 13, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की इन सरगर्मियों के बीच 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)' के डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा थाः 'अगर बाहर नहीं है बीजेपी के अंदर ही मोदी का बेहतर विकल्प मौजूद है. मैं तो इतना कह ही सकता हूं. राजनीति पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है, और यह भ्रष्टाचार इतने गहरे तक जड़ें जमा चुका है कि यह एक तरह से इसकी शर्त ही बन गया है. लेकिन हम कम से कम नफरत की राजनीति को तो जड़ से उखाड़ फेंक ही सकते हैं.'
Well there are so many better alternatives to U within d film industry if not outside. https://t.co/bUqgprcLqF
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 14, 2019
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अनुराग कश्यप के इस ट्वीट का जवाब भी दिया है. अशोक पंडित ने लिखा हैः 'अगर बहार न भी हों तो भी फिल्म इंडस्ट्री में आपके कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हूं.' इस तरह फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने अनुराग कश्यप पर तंज कसा है और उन्हें जवाब भी दिया है.
Off course there are and they are making great films. There is an alternative to everyone ... and everyone is replaceable .
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 15, 2019
अशोक पंडित (Ashoke Pandit) के इस ट्वीट का भी अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने जवाब दिया और लिखाः 'बेशक मौजूद हैं वे बेहतरीन फिल्में भी बना रहे हैं. हर किसी का विकल्प मौजूद है...और हर किसी को रिप्लेस किया जा सकता है.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं