बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर अकसर अपनी बेबाक राय रखने के लिए पहचाने जाते हैं और अकसर उनके वे सोशल मीडिया पर सरकार की नीतियों पर टिप्पणी करते हैं. कई मौकों पर वे ट्रोल भी हो जाते हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की शानदार जीत के बाद अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज आने लगे. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए गुहार लगाई है कि वे उनके इन धमकाने वाले समर्थकों से कैसे निबटें. एक कथित मोदी समर्थक ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बिटिया को इंस्टाग्राम (Instagram) पर रेप की धमकी दी है.
स्वरा भास्कर ने कसा तंज, बोलीं- नई शुरुआत, पहली बार संसद में होगी आतंकी मामले की संदिग्ध...
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपनी बेटी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर कमेंट का एक स्क्रीन शॉट लिया है, और अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया है. अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को संबोधित करते हुए ट्वीट किया हैः 'डियर नरेंद्र मोदी सर. जीत के लिए बधाई और सबको साथ लेकर चलने के संदेश के लिए शुक्रिया. सर प्लीज हमें यह भी बताएं कि आपके इन फॉलोअर्स से कैसे निबटें जो आपकी जीत का जश्न मेरी बेटी को इस तरह धमकाकर दे रहे हैं क्योंकि मेरे विचार आपके विरोध में रहते हैं.'
अजय देवगन ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर किया ट्वीट, बोले- लोगों को पता है क्या सही है....
इस तरह बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन कथित फॉलोअर्स से निबटने की सलाह मांगी है. अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, और अकसर सामाजिक सरोकार के मसलों पर वे अपनी राय रखते रहते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं