कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में अनुभव सिन्हा ने कहा कि कोरोना वायरस का एक बहुत बड़ा फायदा भी हुआ है. हम भूख और गरीबी की बात कर रहे हैं. महामारी को लेकर अनुभव सिन्हा का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर अनुभव सिन्हा के साथ ही बाकी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी लगातार फैंस को जागरुक करने की कोशिश करते हैं.
कोरोना का एक बहुत बड़ा फ़ायदा भी हुआ है। हम भूख और ग़रीबी की बात कर रहे हैं। कोरोना आज नहीं तो कल मारा जाएगा पर ये बात नहीं मरनी चाहिए। पाँच के आगे बारह ज़ीरो वाले आँकड़े का सबसे पहला खर्च वहाँ होना चाहिए। हर एक को अपने स्तर पर उस वर्ग की तनख़्वाह बढ़ानी चाहिए। मैं बढ़ाऊँगा।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 15, 2020
वहीं, अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अपने ट्वीट में कोरोना वायरस (Coronavirus) के फायदे के बारे में बताते हुए लिखा, "कोरोना का एक बहुत बड़ा फायदा भी हुआ है. हम भूख और गरीबी की बात कर रहे हैं. कोरोना आज नहीं तो कल मारा जाएगा पर ये बात नहीं मरनी चाहिए. पांच के आगे बारह जीरो वाले आंकड़े का सबसे पहला खर्च वहां होना चाहिए. हर एक को अपने स्तर पर उस वर्ग की तन्ख्वाह बढ़ानी चाहिए. मैं बढ़ाऊंगा." बता दें कि अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्मी दुनिया से होने के बाद भी वह बाकी मुद्दों पर भी अपनी राय बखूबी पेश करते हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) की बात करें तो भारत में इसका कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की और से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 11,439 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 1,306 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं