मुंबई:
मार्च 2016 में ऋतिक रोशन-कंगना रनोट के बीच शुरू हुए विवाद में पिछले कुछ दिनों से काफी कुछ हो रहा है. कंगना के कई अरोपों के बाद आखिरकार ऋतिक रोशन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान जारी करते हुए ऋतिक रोशन ने जहां उनके और कंगना के बीच कथित तौर पर संबंधों पर सवाल उठाया था क्योंकि "पापराज़ी तस्वीर या स्मृति चिन्ह" के माध्यम से "पीछे कोई निशान नहीं" था. आगे इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ऋतिक कैसे अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर महसूस कर रहे थे ताकि वह "सच्चाई का बचाव कर सके" क्योंकि जब सच्चाई ग्रस्त होती है, तो समाज की सामूहिक चेतना ग्रस्त होती है... घर के करीब, परिवार को भुगतना पड़ता हैं बच्चे को झेलना पड़ता हैं.' उनके इकबालिया बयान ने बहुत लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है क्योंकि अभी तक अभिनेता इस विषय पर एक सम्मानित चुप्पी साधे हुए थे.
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन पर बरसीं कंगना रनोट की बहन, लगाया बीवी के नाक के नीचे अफेयर का आरोप
बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, टाइगर श्रॉफ, यामी गौतम, रितेश सिधवानी, पूजा हेगडे, फराह खान, विशाल ददलानी, विक्रम भट्ट, अपूर्व असरानी और टेरेंस लुईस आदि जैसी तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने ऋतिक का साथ देते हुए अपना समर्थन जाहिर किया.
यह भी पढ़ें: कंगना रनोट से विवाद पर पहली बार बोले ऋतिक रोशन, कहा - कभी प्राइवेटली मिला ही नहीं
एक बयान में फराह खान ने कहा, 'मैं सचमुच खुश हूं कि ऋतिक ने ऐसा किया है, मुझे लगता है कि अब वो समय आ गया था जब इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. इसका कारण यह है कि मैं लगभग 18 वर्षों से ऋतिक को जानती हूं. जब हमने 'कहो ना प्यार है' में एकसाथ काम किया था उस समय वो काफी छोटे थे, मैंने उन्हें तब से देखते आई हूं और मैं उन्हें एक सच्चा ईमानदार और प्रामाणिकता वाले व्यक्ति के रूप में जानती हूं. मैं उनके परिवार को अच्छी तरह जानती हूं, मेरे बच्चे भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं जहां उनके बच्चे जाते है और वह एक महान पिता है. वह स्कूल में होने वाली हर मीटिंग और एनुअल डे में शामिल होते हैं. इसलिए यदि वह कुछ दावा करते हैं, तो मुझे नहीं लगता है कि इसे बर्बरता से लिया जा सकता है. वह जो कह रहे है उसमे निश्चिंत तौर पर गंभीरता और गहराई शामिल है. इसलिए मुझे खुशी है कि अंत में उन्होंने यह कदम उठाया.'
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की 29 पन्नों की शिकायत पर कंगना रनोट की बहन बोली- तुम उसके अंकल जैसे
फराह ने कहा, 'जब से 'नारीवादी' शब्द का आविष्कार हुआ उससे पहले से ही मैं एक नारीवादी रही हूँ और मैं वास्तव में लैंगिक समानता में विश्वास करती हूं. मैं इस मामले में महसूस करती हूं कि मुझे डर लग रहा था क्योंकि केवल एक चीज यह है कि अगर कोई आदमी ऐसा करता है या इस तरह बोलता है या इस तरह ट्वीट किया है तो वह अभी सलाखों के पीछे होता. उनके लिए सच्चाई बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे किसी का पूरा चरित्र विनाश हो सकता है. लोग अक्सर किसी की बुराई को मानने में ज़्यादा विश्वास करते है. तो अब वो समय आ गया था की उनके पास जो कुछ है वो उसे प्रधान करे और मुझे खुशी है कि उसके पास है.'
यह भी पढ़ें: Video में आखिर किसके लिए बोलीं कंगना रनोट, 'तेरे बाप ने तुझे लॉन्च किया...'
विशाल दादलानी ने उस बयान को रीट्वीट करते हुए कहा, '1. मैंने कहा "यदि उनके ब्लॉग में जो कुछ भी कहा गया है वह सच है, तो यह उत्पीड़न है. 2. मैंने यह भी कहा था कि आरोपों के सबूतों की मांग करना पुलिस का काम है.'
लेखक अपूर्वा असरानी ने ट्वीट किया, 'एक आदमी के रूप में जिसे नारीवाद की आड़ में मनोवैज्ञानिक व्यवहार का सामना करना पड़ा, मैं स्पष्ट रूप से उनके साथ खड़ा हुँ #HrithikRoshan.'
यह भी पढ़ें: कंगना रनोट को ज़रीना वहाब ने दी लाई डिटेक्टर टेस्ट की चुनौती, कहा- गड़े मुर्दे उखाड़ने का क्या फायदा
VIDEO: बिग बॉस के प्रतिभागी बदतमीजी या हिंसा न करें- सलमान खान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन पर बरसीं कंगना रनोट की बहन, लगाया बीवी के नाक के नीचे अफेयर का आरोप
बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, टाइगर श्रॉफ, यामी गौतम, रितेश सिधवानी, पूजा हेगडे, फराह खान, विशाल ददलानी, विक्रम भट्ट, अपूर्व असरानी और टेरेंस लुईस आदि जैसी तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने ऋतिक का साथ देते हुए अपना समर्थन जाहिर किया.
यह भी पढ़ें: कंगना रनोट से विवाद पर पहली बार बोले ऋतिक रोशन, कहा - कभी प्राइवेटली मिला ही नहीं
एक बयान में फराह खान ने कहा, 'मैं सचमुच खुश हूं कि ऋतिक ने ऐसा किया है, मुझे लगता है कि अब वो समय आ गया था जब इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. इसका कारण यह है कि मैं लगभग 18 वर्षों से ऋतिक को जानती हूं. जब हमने 'कहो ना प्यार है' में एकसाथ काम किया था उस समय वो काफी छोटे थे, मैंने उन्हें तब से देखते आई हूं और मैं उन्हें एक सच्चा ईमानदार और प्रामाणिकता वाले व्यक्ति के रूप में जानती हूं. मैं उनके परिवार को अच्छी तरह जानती हूं, मेरे बच्चे भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं जहां उनके बच्चे जाते है और वह एक महान पिता है. वह स्कूल में होने वाली हर मीटिंग और एनुअल डे में शामिल होते हैं. इसलिए यदि वह कुछ दावा करते हैं, तो मुझे नहीं लगता है कि इसे बर्बरता से लिया जा सकता है. वह जो कह रहे है उसमे निश्चिंत तौर पर गंभीरता और गहराई शामिल है. इसलिए मुझे खुशी है कि अंत में उन्होंने यह कदम उठाया.'
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की 29 पन्नों की शिकायत पर कंगना रनोट की बहन बोली- तुम उसके अंकल जैसे
फराह ने कहा, 'जब से 'नारीवादी' शब्द का आविष्कार हुआ उससे पहले से ही मैं एक नारीवादी रही हूँ और मैं वास्तव में लैंगिक समानता में विश्वास करती हूं. मैं इस मामले में महसूस करती हूं कि मुझे डर लग रहा था क्योंकि केवल एक चीज यह है कि अगर कोई आदमी ऐसा करता है या इस तरह बोलता है या इस तरह ट्वीट किया है तो वह अभी सलाखों के पीछे होता. उनके लिए सच्चाई बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे किसी का पूरा चरित्र विनाश हो सकता है. लोग अक्सर किसी की बुराई को मानने में ज़्यादा विश्वास करते है. तो अब वो समय आ गया था की उनके पास जो कुछ है वो उसे प्रधान करे और मुझे खुशी है कि उसके पास है.'
यह भी पढ़ें: Video में आखिर किसके लिए बोलीं कंगना रनोट, 'तेरे बाप ने तुझे लॉन्च किया...'
विशाल दादलानी ने उस बयान को रीट्वीट करते हुए कहा, '1. मैंने कहा "यदि उनके ब्लॉग में जो कुछ भी कहा गया है वह सच है, तो यह उत्पीड़न है. 2. मैंने यह भी कहा था कि आरोपों के सबूतों की मांग करना पुलिस का काम है.'
1. I said "If what he says in his blog is true, this is harassment." 2. I also said it's the police's job to ask for proof of allegations. https://t.co/5xClYkFWkV
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 5, 2017
लेखक अपूर्वा असरानी ने ट्वीट किया, 'एक आदमी के रूप में जिसे नारीवाद की आड़ में मनोवैज्ञानिक व्यवहार का सामना करना पड़ा, मैं स्पष्ट रूप से उनके साथ खड़ा हुँ #HrithikRoshan.'
यह भी पढ़ें: कंगना रनोट को ज़रीना वहाब ने दी लाई डिटेक्टर टेस्ट की चुनौती, कहा- गड़े मुर्दे उखाड़ने का क्या फायदा
कथित तौर पर कंगना रनौत के नाम का उल्लेख के बिना ऋतिक रोशन ने अपना पक्ष रखा और लोगों से उनके इस रुख पर समर्थन प्राप्त किया. उनके पक्ष ने उन लोगों के साथ तालमेल बिठाया, जिसमें उनके और उनके सम्मानित दृष्टिकोण ने लोगों के दिलों को जीत लिया.As a man who has suffered psychotic behaviour in the guise of feminism, I unequivocally stand with #HrithikRoshan. https://t.co/90vYk1He6Y
— Apurva Asrani (@Apurvasrani) October 5, 2017
VIDEO: बिग बॉस के प्रतिभागी बदतमीजी या हिंसा न करें- सलमान खान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं