
- आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' 20 जून को रिलीज हुई है.
- काजोल की 'मां' 27 जून को रिलीज हुई है.
- अनुराग बसु की 'मेट्रो...इन दिनों' 4 जुलाई को रिलीज हुई है.
- जानें मां और मेट्रो...इन दिनों पर कैसे भारी पड़ी सितारे जमीन पर
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर फिर से सुस्ती का आलम देखने को मिल रहा है. पिछले दो शुक्रवार को दो फिल्म रिलीज हुईं लेकिन ये दोनों ही फिल्में आमिर खान की सितारे जमीन पर के आगे पस्त होती नजर आईं. एक फिल्म में काजोल ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने की बीड़ा उठाया था तो दूसरी फिल्म मल्टीस्टारर थी जिसमें सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे थे, लेकिन सारे सितारे पर जमीन पर ही आ ही गए. हम बात कर रहे हैं काजोल की मां और अनुराग बसु की मेट्रो...इन दिनों जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सितारे जमीन पर को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं.
पहले बात करते हैं सितारे जमीन पर की. फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी. सितारे जमीन पर का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया गया है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 148.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने तीसरे रविवार 6.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह आमिर खान की फिल्म हिट हो गई है जिसे आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है.
अब बात करते हैं काजोल की हॉरर थ्रिलर फिल्म मां की. मां का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया गया है लेकिन फिल्म अभी तक भारत में 31.60 करोड़ रुपये का ही नेट कलेक्शन कर पाई है. फिल्म ने दूसरे रविवार एक करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म 10 दिन के अंदर ही हांफने लगी है.
तीसरी फिल्म है मेट्रो...इन दिनों. लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा करिश्मा करती नजर आ रही है. डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जबकि फिल्म तीन में सिर्फ 16.75 करोड़ रुपये ही कमा सकी है. इसने रविवार को 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म बहुत ही एवरेज रही. इस तरह बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर सुस्ती का आलम कायम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं