
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री अब और भी ज्यादा हाईटेक होती जा रही है. इसका सीधा कारण है वीएफएक्स और एआई (Artificial Intelligence) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल. वीएफएक्स का इस्तेमाल तो फिल्मों में बीत दशक से बहुत ज्यादा होने लगा है. वहीं, बात करें एआई टेक्नोलॉजी की तो रणबीर कपूर स्टारर माइथोलॉजी फिल्म रामायण में इसका काम देखने को मिल सकता है. हालांकि कई इंडियन फिल्मों में एआई टेक्नीक का हल्का-फुल्का काम देखने को मिला है.
इन तकनीकियों से सवाल उठता है क्या अब बॉलीवुड में चेहरों की जरूरत नहीं? क्या अब एक्टर्स बिना मेहनत के फिल्मों में एक्शन और स्टंट करते नजर आएंगे? क्या आने वाले 10 सालों में एक्टर्स रिलप्लेस हो जाएंगे? हाल ही में फिल्म राझंणा के क्लाइमैक्स को बदल दिया गया, जिसके बाद इसे लेकर एक बड़ी बहस शुरू हो गई है. इतना ही नहीं, फिल्म के डायरेक्टर भी इस बदलाव से नाखुश नजर आए. ऐसे में आइए जानते हैं कि हाल के सालों में तकनीक ने फिल्मों को कितना प्रभावित किया है.
शाहरुख खान की फैन
साल 2016 में शाहरुख खान की फिल्म फैन रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख ने खुद का और अपने हमशक्ल फैन का किरदार प्ले किया था. फिल्म फ्लॉप हुई, लेकिन इसमें जमकर वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ था. शाहरुख के डुप्लीकेट को वीएफएक्स के जरिए तैयार किया गया था और कई एक्शन सीन में शाहरुख का बॉडी डबल भी इस्तेमाल हुआ था.
प्रभास की फिल्में
बाहुबली और इसके बाद प्रभास की सभी फिल्मों में वीएफएक्स का जमकर इस्तेमाल हुआ. इसमें राधे-श्याम, साहो, सालार, बाहुबली के दोनों भाग, आदिपुरुष और कल्कि 2898 एडी शामिल हैं. कल्कि 2898 एडी को देखकर लगता है कि यह पूरी फिल्म ही वीएफएक्स पर टिकी थी.
श्रीदेवी और वीएफएक्स
शाहरुख खान की फिल्म जीरो में श्रीदेवी को दिखाया गया था. एक्ट्रेस की मौत हो चुकी थी, लेकिन फिल्म में उनका कैमियो दिखाना था, जो वीएफएक्स से तैयार किया था. साल 2018 में श्रीदेवी का निधन हुआ था और इसी साल फिल्म रिलीज हुई थी.
रजनीकांत की फिल्म कोचादैयां
वहीं, साउथ सिनेमा में रजनीकांत की फिल्म कोचादैयां मोशन कैप्चर पर बेस्ड थी, जिसमें रजनीकांत पूरी तरह डिजिटल अवतार में नजर आए थे. या यूं कह सकते हैं कि बिना रनजीकांत फिल्म में थलाइवा के सीन तैयार हुए थे.
अमिताभ बच्चन का सहारा बना वीएफएक्स
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को वीएफएक्स से बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. इसमें उनके बॉडी डबल और सीजीआई तकनीक का इस्तेमाल कर उनके सीन तैयार किए गए. इतना ही नहीं इस फिल्म में शाहरुख भी थे और उनके सीन भी वीएफएक्स और बॉडी डबल के जरिए बने थे.
ऋतिक रोशन भी नहीं रहे इससे अछूते
इन सबसे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 में वीएफएक्स का भरपूर काम देखने को मिला था. फिल्म के एक्शन और स्टंट सीन के लिए बॉडी डबल और फेस मैपिंग की तकनीक इस्तेमाल हुई थी.
इन फिल्मों में दिख सकती है AI टेक्नोलॉजी
बता दें, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2, ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 और जय हनुमान, रणबीर-यश की रामायण के दोनों पार्ट, आलिया भट्ट की अल्फा, केजीएफ के मेकर्स की सात माइथोलॉजी फिल्में महावतार नरसिम्हा (25 जुलाई-2025), महावतार परशुराम (2027) महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033) महावतार कल्कि पार्ट1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) में एआई टेक्नोलॉजी का काम देखने को मिल सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं