प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur) लोकसभा सदन में चर्चा के दौरान महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त कहकर एक बार फिर विवादों से घिर गई हैं. उनके इस बयान को लेकर विपक्षी नेताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोग उनका खूब विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि कई बॉलीवुड कलाकारों ने उनके बयान को शर्मिंदगी जताते हुए ट्वीट भी किया है. हाल ही में भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने बताया कि हम भी तो इन्हें श्राप दे सकते हैं, हमारा श्राप ज्यादा असर करेगा.
क्यों? हम भी तो श्राप दे सकतें हैं? Ours will be more effective considering we are not out-on-bail terror suspects.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 28, 2019
Perhaps she doesn't respect the hon. PM...or why would she dare to make such a comment AGAIN, despite him being hurt by it?
.
.#YoPragyaAintNoSadhvi #SackPragya https://t.co/PKOOxI1ZpC
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) पर आया ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का ट्वीट सबका खूब ध्यान खींच रहा है, साथ ही लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा, "क्यों हम भी तो श्राप दे सकते हैं? हमारा श्राप ज्यादा प्रभावी होगा, क्योंकि हम आतंक के मामलों पर जमानत पर बाहर नहीं आए हैं. शायद वह प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करती हैं वरना वह इस तरह का कमेंट दोबारा करने की हिम्मत कैसे करतीं?" इसके अलावा ऋचा चड्ढा ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "यह टिप्पणी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी है."
'गदर' फिल्म के डायरेक्टर को प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर आया गुस्सा, बोले- कत्ल तो कत्ल है, कोई कैसे...
This comment is an international embarrassment https://t.co/yIZth0MPOS
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 27, 2019
बता दें कि लोकसभा सदन (Lok Sabha) में द्रमुक सदस्य ए राजा ने चर्चा में भाग लेते हुए नकारात्मक मानसिकता को लेकर गोडसे (Nathuram Godse) का उदाहरण दिया, जिस पर प्रज्ञा (Pragya Singh Thakur) अपने स्थान पर खड़ी हो गईं और कहा कि 'देशभक्तों का उदाहरण मत दीजिए'. इससे पहले भी भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर विवादों में घिर चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं