निर्भया मामले को लेकर इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) ने उनकी मां से दोषियों को माफ करने की बात कही थी. इंदिरा जयसिंह अपने इस बयान से चारों तरफ से घिरी नजर आ रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर कई जानी-मानी हस्तियों ने इंदिरा जयसिंह के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है. लेकिन हाल ही में इस बढ़ते विवाद के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने वरिष्ठ वकील को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में सिमी गरेवाल ने कहा कि इंदिरा जयसिंह ने अपने जीवन भर महिलाओं के अधिकारों और उनके न्याय के लिए संघर्ष किया है.
#IndiraJaising is a fine woman & a brilliant lawyer. She has spent a lifetime fighting for women's rights, for justice. I've never met her but have followed her crusade with admiration & #respect
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) January 23, 2020
इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) को लेकर सिमी गरेवाल (Simi Garewal) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. अपने ट्वीट में सिमी गरेवाल ने लिखा, "इंदिरा जयसिंह एक अच्छी महिला और एक शानदार वकील हैं. उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और उनके न्याय के लिए जीवन भर संघर्ष किया है. मैं उनसे कभी नहीं मिली हूं, लेकिन प्रशंसा और सम्मान के साथ हमेशा उनके काम का पालन किया है."
बता दें कि इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) के दोषियों को माफ करने वाले बयान के बाद निर्भया (Nirbhaya) की मां आशा देवी (Asha Devi) भी उनपर भड़कीं नजर आईं. उन्होंने इंदिरा जयसिंह के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इंदिरा जयसिंह ने ऐसा कहने की हिम्मत कैसे की. मैं उनसे सुप्रीम कोर्ट में कई बार मिली हूं. उन्होंने एक बार भी मुझसे मेरा हालचाल नहीं पूछा और आज वो दोषियों के पक्ष में बोल रही हैं. इस तरह के लोग रेपिस्ट को सपोर्ट करके अपना गुजारा करते हैं. यही वजह है कि रेप के मामले नहीं रुक रहे हैं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं