बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शशिकला (Shashikala) का रविवार यानी 4 अप्रैल को निधन हो गया. वो 88 साल की थीं. शशिकला के निधन की खबर से बॉलीवुड गलियारे में शोक की लहर है. शशिकला (Shashikala Dies) के निधन पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक सभी दुख जता रहे हैं. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है: "शशिकला नहीं रहीं. वह बॉलीवुड की उस स्वर्णिम शैली से अंतिम एक्ट्रेस थीं. आरआईपी. "क्यूं मुझे इतनी खुशी दे दी कि घबराता है दिल ..." जितेंद्र सिंह ने इस ट्वीट के साथ ही उनका एक डायलॉग भी शेयर किया है.
#Shashikala no more. She was among the last from that Golden Age genre of Bollywood.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) April 4, 2021
RIP.
"Kyon Mujhe Itni Khushi De Di Ke Ghabrata Hai Dil...." pic.twitter.com/d0nzh9hovP
शशिकला (Shashikala) ने करीब 100 से ज्यादा बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया. शशिकला एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थी. शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 में हुआ था. उन्होंने फिल्मों में हीरोइन के साथ-साथ नेगेटिव किरदार भी निभाए थे. शशिकला की पहली फिल्म 'जीनत' थी, जिसे नूर जहां के पति शौकत रिजवी ने बनाया था. शशिकला ने फिल्मों के साथ कई टीवी शो में भी काम किया था. टीवी सीरियल 'सोन परी' में फ्रूटी की दादी का किरदार भी निभाया था. उनके किरदार को खूब पसंद किया जाता था.
शशिकला (Shashikala) ने 'तीन बत्ती चार रास्ता', 'हमजोली,' 'सरगम', 'चोरी चोरी', 'नीलकमल', 'अनुपमा' जैसी मशहूर फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा था. लेकिन उन्हें 'डाकू', 'रास्ता' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. साल 2007 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था. साल 2009 में उन्हें वी शांताराम अवार्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं