बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की अजय देवगन के साथ 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' 17 मई को रिलीज होने जा रही है. रकुल प्रीत (Rakul Preet) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म के सॉन्ग और ट्रेलर सभी सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है. लेकिन रकुल प्रीत का एक वीडियो यूट्यूब (YouTube) पर धूम मचाए हुए है. इस वीडियो में रकुल प्रीत (Rakul Preet) कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस (Melvin Louis) के साथ अपनी ही फिल्म के सॉन्ग 'हौली हौली (Hauli Hauli)' डांस कर रही हैं. दोनों ही बहुत गजब का डांस कर रहे हैं. वैसे भी मेल्विन लुईस की स्टार्स के साथ जुगलबंदी को खूब पसंद किया जाता है. मेल्विन और राकुल का ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है.
इस बॉलीवुड एक्टर के सपोर्ट में उतरे केंद्रीय मंत्री, लिखा- आपने जो किया इतिहास उसका गवाह
कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू का अर्चना पूरण सिंह के लिए खत, लिखा- मेरी कुर्सी छोड़ दो
कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस (Melvin Louis) का इससे पहले नेहा कक्कड़ के साथ डांस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. रकुल प्रीत सिंह इस सॉन्ग में 'हौली हौली' सॉन्ग पर थिरक रही हैं. 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' को आकिव अली ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के ट्रेलर से ही जाहिर हो गया था कि यह बहुत ही मजेदार कॉमेडी फिल्म है.
सपना चौधरी की राह पर चल निकले खेसारी लाल यादव, करने जा रहे हैं ये काम- देखें Video
'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)'में अजय देवगन (Ajay Devgan) एक शादी-शुदा शख्स का किरदार निभा रहे हैं. जिसे अपने से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म में तब्बू (Tabbu), अजय देवगन (Ajay Devgan) की पहली पत्नी का रोल कर रही हैं तो रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) उस लड़की का जिससे अजय देवगन को प्यार होता है. फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं