- जूही चावला ने अपनी सास के लिए डाला स्पेशल पोस्ट
- बर्थडे पर दिया ये स्पेशल तोहफा
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पोस्ट
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपनी सास सुनैना के बर्थडे पर उन्हें बेहद ही खास तोहफा दिया. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल, एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने हाल ही में अपने सास सुनैना की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपना दिल फैन्स के सामने खोल कर रख दिया. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कहा, 'मेरी सासू मां सुनैना के लिए उनकी बर्थडे पर 1000 पौधे. भगवान की कृपा हमेशा मुझ पर है.'
नोरा फतेही ने रेड टॉप में किया धमाकेदार डांस, 'पपेटा चैलेंज' पर मचाया तहलका...देखें Video
फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन किरदारों से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने आगे लिखा, 'जब भी मुझे लगा कि मेरी दुनिया खत्म होने वाली है, तो उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया. जब भी मैं कहीं खो जाती थी, तो वह हमेशा मेरे पास होती थीं.' बता दें साल 1995 में एक्ट्रेस जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता (Jay Mehta) से शादी की थी.
जूही चावला और जय मेहता (Jay Mehta) के दो बच्चे हैं, जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता. एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने 1986 में आई फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में की. साल 1984 में जूही चावला ने मिस इंडिया का खिताब जीता था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं