लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आपत्तिजनक बयानों का दौर जारी है. हाल ही में भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त कहा था. जिसके बाद उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने बाद में इस बयान पर माफी मांग ली थी. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने एक ट्वीट कर तंज कसा है. गौहर खान (Gauahar Khan) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.
सोनिया गांधी ने शुरू की गठबंधन की कवायद, तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोले- 23 मई को शोक सभा...
Chalo bacchon, saare khush ho jao.... sorry Bol diya ! Sorry bol diya !!! Lekin phir bhi election toh ladenge !!!
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) 16 मई 2019
गौहर खान (Gauahar Khan) ने लिखा: "चलो बच्चों, सारे खुश हो जाओ... सॉरी बोल दिया ! स़ॉरी बोल दिया !!! लेकिन फिर भी इलेक्शन तो लड़ेंगे." बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने इस तरह प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) पर तंज कसा है. उनके इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) कहा था, 'मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफ़ी मांगती हूं. मेरा बयान बिलकुल ग़लत था. मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं.'
SOTY 2 Box Office Collection Day 7: टाइगर श्रॉफ की फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई, कमा डाले इतने करोड़
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. आगर मालवा शहर में रोड शो के दौरान NDTV के सहयोगी ज़फर मुल्तानी से बात करते वक्त उनसे नाथूराम गोडसे को लेकर एक सवाल पूछा, जिस पर उनका जवाब आया कि वह देश भक्त थे, हैं और रहेंगे. बता दें, यह सवाल इसलिए पूछा गया, क्योंकि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का उल्लेख करते हुए कमल हासन ने रविवार को कहा था कि ‘आजाद भारत का पहला उग्रवादी एक हिंदू था.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं