
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) को कांग्रेस महासचिव नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है. रितेश (Riteish Deshmukh) महाराष्ट्र के दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं. रितेश (Riteish Deshmukh) ने गुरुवार को प्रियंका (Priyanka Gandhi) के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा कि उनकी मां प्रियंका (Priyanka Gandhi) की नई भूमिका की खबर सुनकर बहुत रोमांचित हैं. अभिनेता ने लिखा, "कुछ साल पहले उनसे मिलने का सौभाग्य मिला था, मैं हमेशा उन्हें उनकी शिष्टता व सौहार्द के लिए याद रखूंगा. महासचिव के रूप में नियुक्ति पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को बहुत बहुत बधाई. इस खबर को लेकर देशभर में लोग उत्साहित हैं और उनमें से एक मेरी मां भी हैं. शुभकामनाएं."
Had the pleasure of meeting her many years ago, will always remember her for her grace & warmt. Many Congratulations #PriyanakaGandhi ji on being appointed as the Gen Secretary (AICC). People across are thrilled with this news, my mother being one of them. #BestWishes pic.twitter.com/pWZ3hQnfQS
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 24, 2019
तैमूर अली खान को रितेश-जनेलिया के बेटे ने किया चैलेंज, कहा- ये करके दिखलाओ- देखें Video
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव के रूप में नामित किया था. प्रियंका गांधी की इस जिम्मेदारी के बाद सियासी हलकों में नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है. कई पार्टियों ने प्रियंका (Priyanka Gandhi) के इस कदम पर कांग्रेस पार्टी को बधाई दी. इधर कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने इस नई भूमिका के बाद संकेत देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के कांग्रेस मुक्त भारत का जिक्र किया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि प्रियंका गांधी की पूर्वी यूपी में एंट्री से क्या पीएम मोदी मुक्त वाराणसी या फिर सीएम योगी मुक्त गोरखपुर होगा? . हालांकि, कांग्रेस (Congress) सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपनी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की परंपरागत सीट रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं. मगर इन सब पर अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. (इनपुट IANS से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं