लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण का चुनाव होने में अब बहुत दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार में जुटी हैं. बॉलीवुड गलियारा भी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है. आए दिन बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस ट्वीट कर लोकसभा चुनाव पर अपनी राय रख रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान (Kamaal R Khan) भी इन दिनों एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी राय रख रहे हैं. कमाल खान (Kamaal R Khan) ने फिर से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की खूब तारीफ की है और इशारों ही इशारों में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साध दिया.
टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन के सुपरहिट सॉन्ग पर किया शानदार डांस, Video हुआ वायरल
I can say with 100% guarantee that India didn't have better PM than Manmohan singh Ji and India will never ever have better PM than him. Today Whatever India is, its only coz of Manmohan Singh Ji. Thank you Manmohan Singh ji for bringing India till here. You have done ur duty.
— KRK (@kamaalrkhan) March 30, 2019
कमाल खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट कर लिखा: "मैं 100 प्रतिशत गारंटी के साथ कह सकता हूं कि भारत में मनमोहन सिंह जी (Manmohan Singh) से ना कोई अच्छा पीएम था और ना हो सकता है. आज भारत जो भी है वो मनमोहन सिंह जी की बदौलत ही है. मनमोहन सिंह जी भारत को यहां तक लाने के लिए धन्यवाद. आप ने अपना कर्तव्य पूरा किया." बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान (Kamaal R Khan) ने इस तरह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तारीफ की.
Those all the people are uneducated Gawars who say that nothing has happened during last 70 years in India. Kahawat hai Ki Gawar Ke Liye, Kala Aksar, Bhains Barabar!
— KRK (@kamaalrkhan) March 29, 2019
कमाल खान (Kamaal R Khan) ने कुछ घंटे पहले भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा: "जो लोग यह कहते हैं कि पिछले 70 सालों में भारत में कुछ नहीं हुआ वो लोग गंवार हैं. कहावत है कि गंवार के लिए, काला अक्षर भैंस बराबर." कमाल खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. इससे पहले भी कमाल खान उन्होंने अगले ट्वीट में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए लिखा था कि जब रोबोट दुनिया में काम करने लगे हैं तो हम भारतीयों को पीएम से चाय और पकौड़े बेचने की सलाह मिलती है. गोमूत्र पीने की नसीहत दी जा रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं