
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोमवार को एक ट्वीट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई कि अक्षय कुमार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन को देख अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने जल्द ही दूसरा ट्वीट कर यह सफाई दी कि वह चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं. अब बॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान (Kamaal R Khan) ने भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दे दिया है. इस ट्वीट में कमाल खान (Kamaal R Khan) ने अक्षय कुमार पर निशाना साधा है और उनके चुनाव ना लड़ने की वजह भी बता डाली. कमाल खान (Kamaal R Khan) का यह ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
सलमान और आमिर के बाद शाहरुख खान ने भी दिया पीएम मोदी को जवाब, Tweet हुआ वायरल
You have clarified that you are not contesting election. But sir, ppl will be more happy, if you will tell them truth that you are a Canada citizen, therefore you are not eligible to contest election in India. https://t.co/vukImBSpWC
— KRK (@kamaalrkhan) 23 अप्रैल 2019
कमाल खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "आपने सफाई दी है कि आप चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. लेकिन सर, अगर आप लोगों को यह सच्चाई बताएंगे कि आप कनाडा के नागरिक हैं तो वो ज्यादा खुश होंगे. आप भारत में चुनाव लड़ने के लिए योग्य नहीं हैं." कमाल खान ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने चुनाव ना लड़ने की बात कही थी. कमाल खान के इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
Bharat Trailer: सलमान खान की फिल्म 'भारत' के दमदार ट्रेलर ने मचाया धमाल, बार-बार देखा जा रहा Video
मेरी समझ में नहीं आता कि कुछ लोगों ने देश में झूट बोलने का टेखा क्यों ले लिया है? अक्षय कुमार ने कभी नहीं कहा कि वो कनाडा के नागरिक नहीं हैं और वो हिंदुस्तानी हैं! मगर कुछ लोग झूठी RTI तक दिखाकर उनको हिंदुस्तानी साबित करते हैं! हमें अक्षय जी पर पूरा यक़ीन है वो ट्वीट करके बता दें
— KRK (@kamaalrkhan) 23 अप्रैल 2019
कमाल खान (Kamaal R Khan) यही नहीं रूके उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा: "मेरी समझ में नहीं आता कि कुछ लोगों ने देश में झूठ बोलने का ठेका क्यों ले लिया है? अक्षय कुमार ने कभी नहीं कहा कि वो कनाडा के नागरिक नहीं हैं और वो हिंदुस्तानी हैं. मगर कुछ लोग झूठी RTI तक दिखाकर उनको हिंदुस्तानी साबित करते हैं. हमें अक्षय जी पर पूरा यकीन है वो ट्वीट करके बता दें." कमाल खान ने इस तरह उनको घेरने की कोशिश की है.
अक्षय कुमार के एक Tweet से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें हुईं तेज, आने लगे रिएक्शन तो दिया यूं जवाब...
Grateful for all the interest shown in my previous tweet but just clarifying in light of some wild speculation, I am not contesting elections.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
बता दें कि बॉलीवुड के सुपस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह एक 'अज्ञात एवं अपरिचित' क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं और इसके साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके राजनीति में आने के कयास लगने शुरू हो गए थे. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हालांकि इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही इन अटकलों को खारिज भी कर दिया. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में राजनीति में आने के कयासों को पूरी तरह से विराम दे दिया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं