नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को नई दिल्ली के ऐतिहासिक जामा मस्जिद इलाके में भी जुमे की नमाज के बाद इसको लेकर प्रदर्शन हुआ. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने एक ट्वीट किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. कमाल आर खान (KRK) के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में देश के मुसलमानों से खास अपील की है.
सारा अली खान के Video ने बटोरी सुर्खियां, समुद्र में दिखा एक्ट्रेस का लाजवाब अंदाज
I request to all the Muslims to stop playing on WhatsApp full day by sending Messages that #RSS has done this to Muslims and police has done that to Muslims. You are making it worst, instead of helping Muslims by doing all this. Pls try for peace and harmony in the society.
— KRK (@kamaalrkhan) December 27, 2019
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "मैं सभी मुसलमानों से अनुरोध करता हूं कि वे पूरे दिन व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर यह खेल खेलना बंद करें आरएसएस ने मुसलमानों के साथ ऐसा किया है और पुलिस ने मुसलमानों के साथ वैसा किया है. आप यह सब करके मुसलमानों की मदद करने के बजाय उन्हें बुरा बना रहे हैं. कृप्या समाज में शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करें." कमाल आर खान ने इस तरह से अपने ट्वीट में यह खास अपील की है.
महान शायर Mirza Ghalib के 10 शेर, जिनके बिना जिंदगी है अधूरी
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं. खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं