
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में छाए हुए हैं. सारे कंटेस्टेंट्स के बीच वो सबसे अलग ही दिखाई दे रहे हैं. बीते एपिसोड में देखा गया कि 'मंडप टास्क' में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने सिद्धार्थ शुक्ला को छोड़कर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को अपना वर चुन लिया. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने रिएक्शन दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है. कमाल आर खान ने इस संबंध में एक ट्वीट किया. इस ट्वीट पर फैन्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं.
अमिताभ बच्चन की गोद में नजर आई यह बच्ची, जो है आज की सुपरस्टार, पहचानें कौन?
Lo Ji #Shehnaz Ne Firse #ParasChhabra Ko Jitakar #Sidharth Ko Uski Aukat Dikha Di. #BiggBoss13
— KRK (@kamaalrkhan) 20 नवंबर 2019
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "लो जी शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने फिर से पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को जिताकर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को उसकी औकात दिखा दी." कमाल आर खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बीते एपिसोड में देखा गया कि टास्क खत्म होने के बाद शहनाज और पारस ने मिलकर मंडप में तोड़फोड़ मचा दी. वहीं यह भी देखा गया कि सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज (Asim Riaz) के बीच फिर से हाथापाई की नौबत आ गई.
सनी लियोन अंगूरों से भरे टब में बैठी आईं नजर, देखें Viral Video
#AsimRiaz aur @sidharth_shukla ka jhagda nahi ho raha khatam! Kya hoga iss war ka anjaam ghar ke dynamics par?
— COLORS (@ColorsTV) 20 नवंबर 2019
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/mEFLRz6CJL
बता दें कि कमाल आर खान (Kamaal R Khan) की बात करें तो एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं. खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं