
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्मों से थोड़ा दूर नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन शाहरुख खान ने अपने ट्वीट के जरिए वो अटकलें भी साफ कर दीं. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने शाहरुख खान और उनकी फिल्मों को लेकर ट्वीट किया है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट में बताया कि शाहरुख खान की फिल्में भारत में तब तक नहीं चलेंगी, जब तक वह फिल्म में पाकिस्तान की बुराई न करें. शाहरुख खान के लिए आया कमाल आर खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
No film of SRK will work in India now, if he won't abuse Pakistan in the film. And if he wants to become super star again then he should be against Pakistan in the film and I have a ready script for him. He will get national award and film will do 500Cr lifetime business at DBO.
— KRK (@kamaalrkhan) October 28, 2019
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्मों को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "शाहरुख खान की कोई भी फिल्में भारत में तब तक नहीं चलेंगी, जब तक वह फिल्म में पाकिस्तान की बुराई न करें. अगर उन्हें दोबारा एक सुपरस्टार बनना है तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बोलना पड़ेगा और इसके लिए मेरे पास स्क्रिप्ट भी तैयार है. उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिलेगा और यह बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का बिजनेस भी करेगी."
27 वें दिन ऋतिक रोशन की 'वॉर' ने मचाया धमाल, किया धमाकेदार कलेक्शन
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसके बाद से ही शाहरुख खान ने अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर ऐलान नहीं किया है. वहीं, कमाल आर खान की बात करें तो एक्टर ने 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म के अलावा कमाल आर खान (Kamaal R Khan) 'बिग बॉस 3' में भी नजर आ चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं