लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है और इसमें अब कुछ ही दिन का समय बचा है. राजनीतिक दलों के धुंआआर प्रचार के बीच राजनीतिक पार्टियों के समर्थन और विरोध को लेकर भी इन दिनों खुलकर बातें हो रही है. बॉलीवुड गलियारा भी इस चुनाव को लेकर काफी एक्टिव है. आए दिन कोई न कोई बॉलीवुड कलाकार अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोर रहा है. इसी लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान (Kamaal R Khan) का नाम भी शामिल है. कमाल खान इन दिनों मोदी सरकार पर जमकर हमलाा कर रहे हैं. एक बार फिर कमाल खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है.
सुनील शेट्टी ने पहले किया डांस से मना, फिर स्टेज पर आए तो मचा दिया तहलका-देखें Video
5 साल ख़त्म हो गये हैं!
— KRK (@kamaalrkhan) April 7, 2019
राहुल, सोनिया, वाड्रा जेल गए क्या?
राम मन्दिर बना क्या?
धारा 370 हटी क्या?
15 लाख मिले क्या?
अच्छे दिन, आये क्या?
काला धन, आया क्या?
लोकपाल, आया क्या?
सालाना 2 करोड़ नौकरियां मिली क्या?
100 SMART Cities बनी क्या?
देश स्वच्छ बना क्या?
कुछ नहीं! सब झूठ है!
कमाल खान (Kamaal R Khan) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को ध्यान में रखते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल उठाते हुआ लिखा: 5 साल ख़त्म हो गये हैं! राहुल, सोनिया, वाड्रा जेल गए क्या? राम मन्दिर बना क्या? धारा 370 हटी क्या? 15 लाख मिले क्या? अच्छे दिन, आये क्या? काला धन, आया क्या? लोकपाल, आया क्या? सालाना 2 करोड़ नौकरियां मिली क्या? 100 स्मार्ट सिटीज बनी क्या? देश स्वच्छ बना क्या? कुछ नहीं! सब झूठ है!
सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस से लूट ली महफिल, Video ने मचाया तहलका
कमाल खान (Kamaal R Khan) ने इस तरह के तमाम मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने इससे पहले भी मोदी सरकार की जमकर आलोचना की थी, कमाल आर खान (Kamaal R Khan) सोशल मीडिया पर बहुतं एक्टिव हैं और वे दुबई में रहते हैं. KRK फिल्म रिव्यू भी करते हैं और यूट्यूब पर उनका एक चैनल भी है. कमाल आर खान बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं और वहां अपने एटीट्यूड की वजह से वे काफी सुर्खियों में भी रहे थे. पिछले कुछ समय से वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं, और राजनैतिक मसलों पर जमकर अपनी राय रख रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं