बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर ट्विटर पर अपनी राय रखते नजर आते हैं. बात चाहे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हो या फिर भारतीय राजनीति से, वह अक्सर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. कई बार कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने ट्वीट में बॉलीवुड एक्टर या फिर दूसरे सेलेब्रिटीज को ट्रोल भी करते हैं. हाल ही में कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड के तीन सितारों अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पर निशाना साधा है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट करते हुए तीनों बॉलीवुड स्टार को 'मेंटली डिस्टर्ब' तक कह डाला है.
आंखें खोलने वाली है फिल्म Nakkash की कहानी, आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज
If you will sit with Arjun, Shahid and Sushant singh for an hour, So you will come to know that all 3 are mentally disturbed with huge attitude problem. They know much more than that what actually they should know. They all in one writer, Director, actor, cameraman, editor etc.
— KRK (@kamaalrkhan) May 31, 2019
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट करते हुए लिखा 'यदि आप अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ एक घंटे बैठेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह तीनों मानसिक समस्या से ग्रस्त हैं. वे उन चीजों से ज्यादा जानते हैं जो उन्हें वाकई में जाननी चाहिए. वे लेखक, निर्देशक, एक्टर, कैमरा मैन और एडिटर सब यानी ऑल इन वन हैं.' कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट के जरिए तीनों बॉलीवुड सितारे अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को 'मेंटली डिस्टर्ब' बताते हुए उनका मजाक बनाया है.
जाह्नवी कपूर की खुशी का नहीं कोई ठिकाना, पापा बोनी कपूर ने कर डाला ये काम
Rajive Khandelwal, Amar Upadhye, Gurmeet Chaudhry, Ejaz Khan, Karan Singh Grover, Jay Bhanushali, Manish Paul, Aman Verma, Karan Kundra, Karan Wahi, Karan Grover etc many TV actors behaved after getting films, like they are next SRK n Salman khan and finished themselves forever.
— KRK (@kamaalrkhan) May 31, 2019
इससे पहले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने छोटे पर्दे से बॉलीवुड की दुनिया में आए अमर उपाध्याय (Amar Upadhye), गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary), एजाज़ खान (Ejaz Khan), करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover), जय भानुशाली (Jay Bhanushali), मनीश पॉल (Manish Paul), अमन वर्मा (Aman Verma), करन कुंद्रा ( Karan Kundra) और करन वाही (Karan Wahi) का पर तंज कसा. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा कि इन जैसे कई टीवी एक्टर ने फिल्मों में आने के बाद ऐसे बर्ताव किया, जैसे ये ही अगले SRK (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं