बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाते हैं. कमाल आर खान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर किसी भी बड़े नेता पर टिप्पणी करने से झिझकते नहीं हैं. यही नहीं, वे राजनीति के अलावा क्रिकेट और फिल्मों के कलाकारों के बारे में भी बहुत ही बिंदास अंदाज में राय रखते हैं. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर ट्वीट किया है और उनके आलोचकों का मुंह बंद करने की कोशिश है. लोकसभा चुनाव (Elections 2019) के इस मौसम में हर कोई अपनी विचारधारा के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक्टिव है.
How can anyone say that educated, good English speaking, handsome, honest @RahulGandhi who wants young people to become engineers, doctors and businessmen is not eligible to become PM. But he is eligible who wants young generation to become Chaiwala, Rickshawala and Pakaudewala!
— KRK (@kamaalrkhan) May 2, 2019
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीट किया है और लिखा हैः 'कोई भी ये कैसे कह सकता है कि युवाओं को इंजीनियर, डॉक्टर और बिजनेसमैन बनाने की चाहत रखने वाले पढ़े-लिखे, अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले, हैंडसम और ईमानदार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पीएम पद के योग्य नहीं हैं. लेकिन वह शख्स पीएम बनने के योग्य है जो चाहता है कि युवा चायवाला, रिक्शावाला और पकौड़ेवाला बने!' इस तरह उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही उन लोगों को निशाने पर लिया है जो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की योग्यता पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि वे पीएम नहीं बन सकते.
I was watching Rahul's interview for 30 minutes on #NDTV and I didn't find him wrong even once. Rahul Gandhi said I am nobody to become The PM of India. It's up to the people, whom they want to see as PM. I respect verdict of the ppl of this country. Superb! Brilliant!
— KRK (@kamaalrkhan) May 2, 2019
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) बॉलीवुड फिल्म 'देशद्रोही' में काम कर चुके हैं. यही नहीं, कमाल आर खान बिग बॉस में भी नजर आए थे, और अपने एटीट्यूड की वजह से काफी सुर्खियों में भी रहे थे. कमाल आर खान (KRK) यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं और उनके फिल्म रिव्यू काफी लोकप्रिय भी हैं. हालांकि 'कलंक' के रिव्यू को लेकर उन पर लोग निशाना भी साध चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं