विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) को शुक्रवार को खेले गए आईपीएल (IPL 2021) के मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (PBKS) ने आसानी से हरा दिया. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी धीमी बल्लेबाजी की. अब इसको लेकर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने उनपर निशाना साधा है. उनका कहना है कि टी-20 मैच में विराट कोहली ने टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी की है. एक्टर का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
Bro @imVkohli you are really a great player. Today you played T20 match like a test match and only you can do that. It is much better than to score only 5-6 runs in the match like you have done in last 5-6 matches. Superb!
— KRK (@kamaalrkhan) April 30, 2021
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट किया: "ब्रो विराट कोहली (Virat Kohli) आप सचमुच महान खिलाड़ी हो. आज आपने टी-20 मैच को टेस्ट की तरह खेला और ये सिर्फ आप ही कर सकते हो. मैच में केवल 5-6 रन बनाने से ये काफी बेहतर है, आपने पिछले 5-6 मैच से ऐसा ही किया है. शानदार." कमाल आर खान ने इस तरह रसीबी (RCB) की हार के लिए विराट कोहली की बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया है. कमाल आर खान के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
बता दें कि हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) के हरफनमौला प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई. इससे पहले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नाबाद 91 रन की मदद से पंजाब किंग्स (PBKS) ने पांच विकेट पर 179 रन बनाये. जवाब में सितारों से सजी आरसीबी 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. बरार ने बल्ले के जौहर दिखाते हुए 17 गेंद में 25 रन बनाये और बाद में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर तीन सबसे कीमती विकेट लिये. बरार ने विराट कोहली (35), ग्लेन मैक्सवेल (0)और एबी डिविलियर्स (3) जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पंजाब की जीत तय की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं