सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बीच ईद 2020 (Eid 2020) में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. सलमान खान की 'राधे (Radhe)' इस मौके पर रिलीज हो रही है तो अक्षय कुमार 'लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb)' लेकर आ रहे हैं. इस तरह इस महामुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) लगातार सलमान खान पर निशाना साध रहे हैं. कमाल आर खान ने एक बार फिर सलमान को निशाने पर लिया है और उनकी 'राधे' पर संकट के बादल मंडराने की बात कही है.
Super flop Sallu Ki Bebasi Dekhkar Yahi Lagta Hai, Ki woh Din Door Nahi, when he will say sorry to #ReshmaShetty! And I can say with guarantee that Sallu will say sorry after disaster result of #Radhe which is another remake of a Korean film and directed by #PrabhuDeva!
— KRK (@kamaalrkhan) March 2, 2020
बिग बॉस में नजर आ चुके और बॉलीवुड में 'देशद्रोही' फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर ट्वीट किया हैः 'सुपरफ्लॉप सल्लू की बेबसी देखकर यही लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब वह रेशमा शेट्टी (सलमान की पूर्व मैनेजर) को सॉरी कह देंगे. मैं यह गारंटी से कह सकता हूं कि 'राधे' के फ्लॉप होने के बाद सल्लू सॉरी कहेंगे. 'राधे' भी एक कोरियन फिल्म की रीमेक है और इसे भी प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं.'
Kal Tak Jo Salman Khan logon Ko attitude Dikhata Tha, Aaj Wahi Salman Akshay Ki shooting sets Ke Chakkar Laga Raha Hai, Aur request Kar Raha hai, Ki pls #LaxmmiBomb Ki release date change Karle! Line Se 3 film flop Kaya Huyee, Sara Ghamand Khatam Ho Gaya Sallu Ka!
— KRK (@kamaalrkhan) March 2, 2020
कमाल आर खान ने इससे पहले भी सलमान खान के लिए ट्वीट करते हुए कहा था, 'कल तो जो सलमान लोगों को एटीट्यूड दिखाता था, आज वही सलमान अक्षय की शूटिंग सेट्स के चक्कर लगा रहा है, और रिक्वेस्ट कर रहा है कि प्लीज लक्ष्मी बम की रिलीज डेट चेंज कर ले. लाइन से 3 फ्लॉप क्या हुईं, सारा घमंट खत्म गया सल्लू का!' इस तरह कमाल लगातार सलमान को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं