बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाल कटाने सैलून जाता है और उसे लगातार कई फोन आने लगते हैं. इसके बाद वो शख्स अपने सिर से विग उतारकर बार्बर से बाल काटने को कहता है. शख्स के इतना कहते ही सैलून में मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह टिकटॉक वीडियो (Funny TikTok Video) खूब वायरल हो रहा है.
Viral Video: इस बच्चे ने 'आती क्या खंडाला' पर छेड़ी ऐसी धुन, बड़े-बड़े सूरमा हो गए ढेर- देखें वीडियो
Hahahaha https://t.co/11Z2fIdR1U
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) 18 अक्तूबर 2019
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के द्वारा शेयर किए इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. बता दें कि आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' (Bala) जल्द ही रिलीज होने वाली है और वो इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है. उनके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह भी इसी कड़ी का हिस्सा है. आयुष्मान खुराना वैसे भी अपनी फिल्मों से धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)की फिल्म 'बाला' (Bala) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में आयुष्मान, भूमि पेडनेकर और यानी गौतम के अलावा जावेद जाफरी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. लेकिन देखना यह है कि आयुष्मान खुराना की यह फिल्म 'ड्रीम गर्ल' जैसा शानदार प्रदर्शन कर पाएगी या नहीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं