विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2022

छोटे बच्चे की तरह एयरपोर्ट पर मस्ती करते नजर आए बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन, फैन्स बोले- दिल तो बच्चा है जी...

अजय देवगन का एक ऐसा ही फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एयरपोर्ट पर बच्चे की तरह मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो अजय देवगन के अंदर कोई छोटा बच्चा आ गया है.

छोटे बच्चे की तरह एयरपोर्ट पर मस्ती करते नजर आए बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन, फैन्स बोले- दिल तो बच्चा है जी...
पहले नहीं देखा होगा बॉलीवुड के सीरियस हीरो अजय देवगन का मस्ती भरा अंदाज़
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को उनके सीरियस लुक और किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में कई एक्शन फिल्में की हैं, जिसमें उनके दमदार रोल की तारीफ की गई है. हालांकि, अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की होती है. फिल्म 'गोलमाल' के हर पार्ट में उन्होंने धमाकेदार एक्टिंग की है. अब इस एक्टर का एक ऐसा ही फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो एयरपोर्ट पर बच्चे की तरह मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो अजय देवगन के अंदर कोई छोटा बच्चा आ गया है.

मिस्टर सीरियस बने फनी मैन

इंस्टाग्राम एकाउंट विरल भयानी ने हाल ही में अजय देवगन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट पर अजय देवगन एक ट्रॉली बैग पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और एक बच्चे की तरह उसे चला कर खुश हो रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि''मैं सबसे पहले इमीग्रेशन लाइन में पहुंच जाउंगा #ajaydevgan.' इसके साथ ही इसपर फनी फेस वाली इमोजी भी शेयर की गई है. सोशल मीडिया पर मिस्टर सीरियस अजय देवगन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 37.2K यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं नेटीजन्स इसपर खूब सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- 'दिल तो बच्चा है जी.' तो वहीं दुसरे ने भी लिखा 'बोलो जुबा केसरी.' इसी तरह से कई सारे मजेदार कमेंट वायरल वीडियो पर किए गए हैं.

वर्कफ्रंट

अजय देवगन के काम की बात की जाए तो वो सालों से विमल पान मसाला का ऐड करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसे लेकर उन्हें हर बार ट्रोल भी किया जाता है. इसके अलावा उनकी फिल्मों की बात की जाए तो हाल ही में वे रनवे-34 फिल्म में नजर आए थे. इसके अलावा उनकी दृश्यम-2, थैंक गॉड और सर्कस फिल्म 2022 के अंत तक रिलीज होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajay Devgan, Ajay Devgan Video, अजय देवगन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com